चेरियाबरियारपुर. क्षेत्र में भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी है. जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है. इस बीच जिला प्रशासन के द्वारा आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए चौक चौराहों पर भीषण शीतलहर एवं हाड़ कंपा देने वाली ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था कराने हेतु अंचल प्रशासन को निर्देश दिया गया है. परंतु अंचल प्रशासन की घोर लापरवाही एवं अलाव की व्यवस्था नहीं कराने की सूचना पर मंझौल एसडीएम प्रमोद कुमार ने मंगलवार को अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान सर्वप्रथम एसडीएम ने नाजिर से अलाव के बाबत बातचीत करते हुए इसकी व्यवस्था नहीं करने पर जमकर फटकार लगाई. तथा तुरंत विभिन्न चौक चौराहों सहित जयमंगलागढ़, बस स्टैंड एवं सीएचसी में अलाव की व्यवस्था करने की हिदायत दी. तत्पश्चात सीओ नंदन कुमार के मौजूद नहीं रहने पर गहरी नाराज़गी व्यक्त की. इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद आम लोगों से भी बातचीत कर अंचल कार्यालय से जुड़े क्रियाकलाप में आ रही परेशानियों से रूबरू हुए. मौके पर मौजूद लोगों ने अंचलाधिकारी को कार्यालय में महीनों से नहीं बैठने, महीनों से अंचल कार्यालय का चक्कर लगाने, दाखिल खारिज में घोर अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए अंचल प्रशासन की शिकायत की. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर पंचायत की एक विधवा महिला ने मौके पर एसडीएम को अपने पर्चे की जमीन का कागज दिखाते हुए दखलदहानी में आ रही बाधाओं से अवगत कराई. जिसपर एसडीएम ने अंचल नाजिर को विभिन्न निर्देश देते हुए पुलिस बल के साथ विधवा महिला को पर्चे की जमीन पर दखलदहानी दिलवाने हेतु निर्देशित किया गया. वहीं मौके पर मौजूद कांग्रेसी नेता पंकज कुमार शिशु ने भी दाखिल खारिज में आ रही बाधाओं तथा विचौलियों के सक्रिय होने की जानकारी देते हुए एसडीएम को परिमार्जन सहित अन्य कार्यों में भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाते हुए आपत्ति दर्ज कराई गई. वहीं कांग्रेसी नेता ने बीडीओ निरंजन कुमार की जमकर तारीफ करते हुए मंझौल पंचायत 04 के कमला टोला कब्रिस्तान के समीप सड़क पर विगत दो वर्षों से बह रहे नाले का गंदा पानी को रोकने ने लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

