धोरैया. विभागीय लापरवाही के कारण पटवा बाजारवासी को पिछले करीब एक सप्ताह से बिजली की समस्या से निजात नहीं मिल पा रहा है. लोगों को बिजली नहीं रहने से पेयजल की भी समस्या हो रही है. कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर सोमवार को जले ट्रांसफार्मर को बदला गया, लेकिन बदला गया ट्रांसफार्मर भी खराब निकला. ट्रांसफार्मर खराब निकलने की सूचना जेई व एसडीओ को स्थानीय बाजारवासी के द्वारा दिया गया है, लेकिन गुरुवार की शाम तक कोई पहल नहीं किया गया है. स्थानीय बाजारवासी ने बताया की ट्रांसफर्मर अगर लगाया भी गया तो वो खराब निकला. विभाग जल्द से जल्द बिजली की समस्या को दूर नहीं करती है तो हम बाजारवासी डीएम को आवेदन देंगे. वहीं जेई सीबी दास बताया की शुक्रवार को ट्रांसफार्मर बदल दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है