11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर महाविद्यालय क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी पीजी एथलेटिक्स की टीम

बुधवार को एपीएसएम कॉलेज बरौनी के प्रांगण में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष 2025 - 26 के अंतिम दिन फइनल मुकाबला आरके कॉलेज मधुबनी और पीजी एथलेटिक्स टीम के बीच खेला गया.

बरौनी. बुधवार को एपीएसएम कॉलेज बरौनी के प्रांगण में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता पुरुष 2025 – 26 के अंतिम दिन फइनल मुकाबला आरके कॉलेज मधुबनी और पीजी एथलेटिक्स टीम के बीच खेला गया. जिसमें पीजी एथलेटिक्स की टीम नेखेल के हर क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन कर मधुबनी टीम को 05 विकेट से हराकर चैंपियन बनीं. फाइनल मैच में पीजी एथलेटिक्स की टीम ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और आरके कॉलेज मधुबनी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 140 रन पर ऑल आउट हो गयी. आरके कॉलेज की तरफ से अभय कुमार ने 30 रन और अनीश कुमार ने 23 रन बनाये. और इस तरह लक्ष्य का पीछा करते हुए पीजी एथलेटिक्स की टीम ने 12 वें ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर विजेता बनीं. पीजी एथलेटिक्स टीम की ओर से सुमन कुमार ने 04 ओवरों में एक मेडन के साथ 19 रन देकर पांच विकेट लिये. और मधुबनी टीम को मात्र 140 रनों पर रोका. पीजी एथलेटिक्स की ओर से राजा कुमार ने 46 और आदित्य कुमार कुमार ने नाबाद 36 रन की तुफानी पारी खेलकर अपनी टीम को चैम्पियन बनाया. बताते चलें कि फाइनल मैच 20-20 ओवरों का मुकाबला खेला गया था. काॅलेज प्राचार्य डाॅ मुकेश कुमार ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पदक वह शील्ड व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया. चयन समिति के सदस्यों में अजित कुमार, सुजीत ठाकुर, आर अंकुर, व सुशील यादव की अहम भूमिका रही. महाविद्यालय आयोजन समिति में डॉ. नंन्दकिशोर पंडित व श्रवण कुमार की अहम एवं उल्लेखनीय भूमिका रही. इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से डॉ सुशील कुमार, प्रो रामागार प्रसाद, डॉ विकास कुमार सोनू, प्रो मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य सभी शिक्षक व कर्मी मौजूद रहे. इससे पूर्व फाइनल मैच का विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि काॅलेज प्राचार्य डाॅ मुकेश कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पूरे टूर्नामेंट के सफल समापनके लिए उन्हों काॅलेज आयोजन समिति और टूर्नामेंट में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों और अंपायर की खूब सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel