बलिया. 145 साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र के बलिया प्रखंड अंतर्गत मीरअलीपुर गांव के लोगों ने चेचियाही ढाब में पुल एवं सड़क को लेकर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर शुक्रवार को गांव के युवाओं द्वारा बोट बहियार का बैनर के साथ मार्च निकालकर गांव के लोगों को जगरूक करने का काम किया है. इस संबंध में ग्रामीण युवाओं ने बताया कि वर्षों से चेचियाही ढाब में पुल की मांग स्थानीय विधायक से लेकर सांसद तक की जा रही है. लेकिन किसी के कान पर जू नहीं पड़ी है. जिससे अजीज होकर हम लोगों ने लोकतंत्र के इस माहपर्व से अलग होने का निर्णय लिया है. लोगों ने कहा कि एक और जहां सड़क की जर्जरता के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं चेचियाही ढाब में पुल नहीं होने से प्रत्येक वर्ष बाढ़ के दिनों में स्थानीय लोग डूब कर अपनी जान गवा देते हैं. बताया जाता है कि सनहा-गोदरगामा बांध के दक्षिण चेचियाही ढाब में पुल नहीं रहने से बाढ़ के दिनों में दियारा क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी तो होती है. साथ ही बाढ़ के दौरान नाव का परिचालन कराये जाने से प्रत्येक वर्ष लाखों की सरकारी राजस्व की हानी होती है. जिससे अजीज होकर मीरअलीपुर के मतदाताओं के द्वारा वोट बहिष्कार का निर्णय लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

