मटिहानी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन सभागार में गुरुवार को पंचायत समिति सदस्य की बैठक हंगामेदार रही. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय ने की. बैठक में आंगनबाड़ी, राशन कार्ड, शिक्षा विभाग, आवास योजना, नल जल योजना सहित अन्य योजनाओं का मुद्दा छाया रहा. बैठक को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय ने कहा कि पूर्व में जो योजना लिया गया है. उस योजना पर एक भी कार्य नहीं हुआ. उन्होंने कहा प्रखंड मुख्यालय परिसर में चाहरदीवारी सहित मुख्य गेट का निर्माण को लेकर योजना लिया गया. जिसमें बीपीआरओ के मनमानी के कारण चाहरदीवारी और मुख्य गेट का निर्माण नहीं हो सका.
बैठक में आंगनबाड़ी, राशन कार्ड, शिक्षा, आवास व नल जल योजना के मुद्दे छाये
वहीं प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सह मनिअप्पा पंचायत के मुखिया मुरारी कुमार ने कहा बैठक में जो निर्णय लिया जाता है. उस पर प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा एक भी कार्य संपादित नहीं हो पता है. बैठक के नाम पर कोरम पूरा किया जाता है. उन्होंने कहा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में वैसे गरीब लाभुकों का राशन कार्ड से नाम काट दिया गया और वह नाम जोड़बाने के लिए दर-दर की ठोकर खा रहे हैं. प्रखंड में एमओ का मनमानी चरम पर है. उन्होंने कहा आंगनबाड़ी केंद्र का स्थित दायनीय है. उन्होंने कहा लगभग आंगनबाड़ी केंद्र पर आठ से दस बच्चे उपस्थित रहते हैं लेकिन उपस्थित शत- प्रतिशत दर्ज की जाती है. आंगनबाड़ी केंद्र में मिलने वाली सुविधा भी नहीं मिल पाता है. सुविधा के नाम पर सिर्फ कोरम पूरा किया जाता है जो जांच का विषय है. प्रखंड उपप्रमुख सुधांशु कुमार ने कहा कि प्रखंड प्रमुख कक्ष में एक भी सुविधा नहीं मिल रहा है, न तो बैठने के लिए कुर्सी है न तो पानी पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है. उन्होंने कहा बरसों से इस बात को लेकर बैठक में चर्चा किया जाता है लेकिन बैठक के बाद ढाक के तीन पात साबित हो रहे हैं. मौके पर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ राय ,उप प्रमुख सुधांशु कुमार,बीडीओ अतुल प्रसाद,सीओ पृथा अखौरी, सांसद प्रतिनिधि रौनक कुमार,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी संतोष कुमार झा, सीडीपीओ शैलजा, प्रखंड कृषि पदाधिकारी कपिल कुमार, मनरेगा पदाधिकारी कुमुद रंजन, बीपीआरओ गौरी शंकर, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ अमोद कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार,श्रम परवर्तन पदाधिकारी रिया कुमारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवध बिहारी,एमओ एवं मुखिया बमबम कुमार, अभय कुमार, अमित कुमार पासवान, शोभा पासवान, महेंद्र यादव, जयंत कुमार सिंह, राम पुकारी देवी, अमानत शाह,चंदन कुमार सिंह, रामाश्रम शाह ,नीरज कुमार, कुंदन कुमार, वीणा देवी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है