वीरपुर. विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही वीरपुर प्रखंड क्षेत्र में अब खेत-खलिहानों में किसानों की रौनक लौट आई है। विभिन्न पंचायतों के बहियारों में किसान रवि फसल की तैयारी में जोर-शोर से जुट गए हैं. प्रखंड क्षेत्र के नौला डीहपर, भवानंदपुर, वीरपुर पूर्वी, वीरपुर पश्चिमी, जगदर, गेनहरपुर और पर्रा पंचायत के खेतों में इन दिनों आलू सहित अन्य फसलों की बुआई जोरों पर है. किसानों ने बताया कि इस बार बारिश अच्छी होने से खेतों में नमी पर्याप्त मात्रा में है, जिससे खेती के लिए अनुकूल माहौल बना हुआ है. वहीं कृषि विभाग के स्तर पर खाद और बीज वितरण की तैयारी भी की जा रही है. स्थानीय किसान मणिकांत झा ने बताया कि उन्होंने इस बार एक बीघा खेत में आलू की फसल लगाई है. आलू की बीज 17 रुपए प्रति किलो स्थानीय स्तर पर उपलब्ध है. गारा के किसान संजय सिंह, नौला के किसान मदन कुमार सहित कई किसानों ने बताया कि आलू की रोपाई शुरू कर दी गई है. अधिकांश किसानों ने बताया कि आलू की रोपाई और गेहूं की बुआई की रफ्तार जारी है. अगले कुछ दिनों में गेहूं की बुआई बड़े पैमाने पर शुरू कर दी जाएगी. मिली जानकारी के अनुसार, अब तक प्रखंड क्षेत्र के लगभग तीस प्रतिशत से अधिक किसान अपने खेतों में रवि फसल की बुआई कर चुके हैं. मौसम और मिट्टी की अनुकूलता को देखते हुए किसान इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

