15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामान शिफ्टिंग के दौरान क्रेन के लिफ्टिंग बेल्ट के अचानक टूट जाने से कामगार की गयी जान

बरौनी रिफाइनरी प्रतिष्ठान के भीतर शनिवार को सामान शिफ्टिंग के दौरान क्रेन के लिफ्टिंग बेल्ट के अचानक टूट जाने से वहां काम कर रहे एक रीगर की मौत हो गयी.

बीहट . बरौनी रिफाइनरी प्रतिष्ठान के भीतर शनिवार को सामान शिफ्टिंग के दौरान क्रेन के लिफ्टिंग बेल्ट के अचानक टूट जाने से वहां काम कर रहे एक रीगर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान महना वार्ड-9 निवासी स्व गंगा प्रसाद सिंह के 52 वर्षीय पुत्र अजित कुमार सिंह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार प्लांट के भीतर एलएंडटी कंपनी का काम कर रहे एक संवेदक के अंदर ठेकाकर्मी के रूप में बतौर रीगर के पद पर काम करते थे. घटना के बाद उसे तत्काल बेगूसराय के एक निजी अस्पताल ले जाया गया,जहां जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही सैंकड़ों की संख्या में मजदूर व स्थानीय लोगों के साथ रोते-बिलखते परिजनों ने मुआवजे की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मटिहानी विधायक नरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए पीड़ित परिजनों से मिलकर सांत्वना दी. उसके उपरांत मुआवजे को लेकर उनके नेतृत्व में बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. जिसमें प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक एचआर मुकेश मिश्रा, एलएंडटी कंपनी के अधिकारी, सदर एसडीओ अनिल कुमार, सदर एसडीपीओ-2 पंकज कुमार,बरौनी बीडीओ अनुरंजन कुमार,एटक नेता प्रह्लाद सिंह, अरविंद सिंह सहित बीटीएमयू के प्रतिनिधि मौजूद थे. लंबी वार्ता के बाद रिफाइनरी प्रबंधन द्वारा मृतक परिवार को बीस लाख तथा एलएंडटी कंपनी द्वारा पच्चीस लाख मृतक परिवार को देने पर सहमति बनी. एलएंडटी कंपनी द्वारा श्राद्ध कार्य हेतु तत्काल पांच लाख की राशि दी गयी. इसके अलावा मृतक के एक आश्रित को कैजुअल पर नौकरी तथा विधवा को पेंशन के रूप में एक निश्चित राशि दी जायेगी. बकाया सभी राशि 31 दिसंबर तक आश्रित के खाते में डाल दी जायेगी. समझौता वार्ता के बाद विधायक बोगों सिंह ने सबकी उपस्थिति में सारी चीजों की जानकारी परिजनों को दी,इस दौरान विधायक काफी भावुक दिखे. इसके बाद बरौनी रिफाइनरी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. बाद में सड़क पर जाम हटाकर आवागमन चालू कराया गया. मौके पर जीरोमाइल सर्किल इंस्पेक्टर अमलेश कुमार, रिफाइनरी थाना के अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार और सीआइएसएफ के अधिकारी व जवान सरक्षा व्यवस्था हेतु मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel