गढ़पुरा. प्रखंड क्षेत्र सोनमा में बेलाही बहियार में खड़े गन्ना लदा ट्रैक्टर के डाला में आग लगाने एवं बोरिंग उखाड़ने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर सोनमा वार्ड 01 निवासी बौएलाल साह के पुत्र नीरज कुमार ने गाँव के ही मुकेश पाल, अजीत पाल, रविंद्र राय ऊर्फ फतूही, समेत अन्य लोगों के ऊपर बोरिंग उखाड़ने एवं ट्रेक्टर के ट्रॉली में आग लगाने का आरोप लगाते हुए बखरी थाना में आवेदन दिया है. घटना के संबंध में नीरज कुमार ने बताया कि हमलोग शुक्रवार को अपने खेत का गन्ना काटकर आधा ट्रॉली गन्ना लादकर घर लाये थे और वह अनलोड करने के बाद दूसरा गन्ना लाद रहे थे लेट होने के कारण ट्रॉली से इंजन खोल कर घर ले आया. इसी क्रम में मौके का फायदा उठाकर उपरोक्त लोगों ने बोरिंग उखाड़ने के साथ साथ ट्रॉली में भी आग लगा दिया. उन्होंने बताया कि घटना को लेकर बखरी थाना के डायल 112 को सूचना दिया जिसके बाद डायल 112 की टीम शनिवार सुबह करीब दस बजे खेत पर पहुंचकर मामले का तहकीकात किया तब तक ट्रैक्टर की ट्रॉली का टायर धू-धू कर जल ही रहा था. बौएलाल साह ने बताया कि यह खेत करीब साढ़े सात बीघा का है लेकिन कुछ लोगों के द्वारा इसे सरकारी जमीन बताकर तंग तबाह किया जाता है. बखरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सूचना मिली है डायल 112 घटना स्थल पर गई थी. आवेदन दिया गया है जिसके आधार पर जाँच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

