खोदावंदपुर. विगत 17 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में जख्मी दूसरे युवक ने भी रविवार की अहले सुबह इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया. 21 दिसंबर को बेगूसराय में अपना दम तोड़ देने वाला युवक दौलतपुर पंचायत के मोहनपुर गांव स्थित वार्ड दो निवासी राज कुमार साह के 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार है. नगर थाना बेगूसराय द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाये जाने के बाद रोहित के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. बेगूसराय से शव मोहनपुर गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. रोहित की दर्दनाक मौत से उसकी मां रामदाना देवी व भाइयों सुनील कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार एवं कृष्ण कुमार का रो-रोकर हाल बुरा है. रोहित अपने पांच भाइयों में सबसे छोटा था. मृतक का दाह संस्कार मोहनपुर गांव स्थित बूढ़ी गंडक नदी के किनारे किया गया, जहां मुखाग्नि बड़े भाई सुनील कुमार ने दी. बताते चलें कि विगत 17 दिसंबर की देर शाम बेगूसराय-रोसड़ा मुख्य पथ एसएच- 55 किनारे बरियारपुर पश्चिमी गांव के निकट हुए सड़क हादसे में दो बाइक सवार समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनमें से एक जख्मी युवक बाड़ा पंचायत के वार्ड दो निवासी जितेंद्र दास के 21 वर्षीय पुत्र अमर कुमार की मौत इलाज के दौरान बेगूसराय में विगत 18 दिसंबर की रात में हो गयी थी. विगत 17 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में जख्मी दोनों बाइक सवारों ने अपना दम तोड़ दिया. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

