बखरी. मंगलवार को अवैध तरीके से संचालित क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी किया गया.जहां अवैध तरीके से संचालित रिया अल्ट्रासाउंड एवं तीन निजी क्लिनिक के ऑपरेशन थियेटर रूम को सील कर दिया गया है. उक्त छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसडीएम सन्नी कुमार सौरव कर रहे थे.जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा दीपक कुमार सिंह ने बताया कि बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला सर के दिशा निर्देश पर अवैध तरीके से संचालित क्लिनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर में छापेमारी अभियान चलाया गया है. जिसमें मुख्य बाजार के आंबेडकर चौक स्थित आशा हॉस्पिटल,रिया अल्ट्रासाउंड सेंटर,सेवा सदन गली स्थित डॉ आरडी साहू क्लिनिक, मजार रोड स्थित डॉ अशोक तांती के क्लिनिक,रजिस्ट्री ऑफिस समीप ओपीएस क्लिनिक एवं न्यू अमृत जीवन क्लिनिक में जांच पड़ताल कर कार्रवाई किया गया है.
एसडीएम ने अवैध क्लिनिकों व अल्ट्रासाउंड सेंटरों में चलाया छापेमारी अभियान
उन्होंने बताया कि ओपीएस क्लिनिक में ना डाक्टर मिले और ना ही कोई कर्मी मौजूद था.सिर्फ दवा काउंटर पर एक कर्मी मौजूद था.जिसे दुकान के आगे लगे क्लिनिक के बोर्ड को हटाने का निर्देश दिया गया है.वही डा अशोक तांती के क्लिनिक बंद पाया गया है.जबकि न्यू अमृत जीवन क्लिनिक,आशा हॉस्पिटल, डा आरडी साहू क्लिनिक में संचालित ऑपरेशन थियेटर रूम को बंद करते हुए उसे सील कर दिया गया है.वही न्यू अमृत जीवन क्लिनिक एवं डा आरडी साहू के यहां भर्ती एक महिला मरीज के द्वारा जमा किए गए रुपए वापस करवाते हुए क्षेत्र के अच्छे व सरकारी क्लिनिक में जांच पड़ताल कर आपरेशन कराने की सलाह दी गई है.वही बंद रिया अल्ट्रासाउंड सेंटर को बाहर से ही सील कर दिया गया है.उन्होंने बताया कि उक्त अल्ट्रासाउंड सेंटर के बारे में कई बार शिकायत मिल रही थी.जबकि आशा हॉस्पिटल में डा विशाल कुमार उपस्थित पाए गए हैं.वे आयुर्वेदिक से बीएचएमएस होने के बावजूद ओटी स्थापित कर सर्जरी आदि कर रहे थे.इस बाबत उन्हें ऑपरेशन से संबंधित कागजात प्रस्तुत करने की बात कही गई.लेकिन उन्होंने ऑपरेशन से संबंधित किसी भी प्रकार के कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया.लिहाजा उनको कड़ी फटकार लगाते हुए सिर्फ आयुर्वेद से जुड़े जांच पड़ताल करने की बात कही गई है.इस मौके पर फार्माशिष्ट प्रभात कुमार, यक्ष्मा पर्यवेक्षक रंधीर कुमार आदि मौजूद थे.इस बाबत एसडीएम सन्नी कुमार सौरव ने बताया कि बिना कागजात व स्वास्थ्य विभाग के मानकों पर खड़ा नहीं उतरने वाले क्लिनिक,अल्ट्रासाउंड,पैथोलॉजी आदि को सील करने की कार्रवाई किया जा रहा है.इस तरह की कार्रवाई आगे भी चलता रहेगा.इधर अनुमंडल प्रशासन द्वारा किए जा रहे छापेमारी की खबर मिलते ही अवैध रूप से संचालित क्लिनिक संचालकों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद संचालकों ने अपने अपने क्लीनिकों को बंद कर फरार हो गए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है