22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

begusarai news : कार्तिक महीने में उफान पर बूढ़ी गंडक नदी

begusarai news : पिछले कई दिनों से नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है

खोदावंदपुर. पिछले दिनों जल ग्रहण क्षेत्रों में वर्षा होने से कार्तिक माह में बूढ़ी गंडक नदी उफान पर है. पिछले कई दिनों से नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. नदी के जल स्तर में वृद्धि होने का सिलसिला रविवार को भी जारी है. अक्तूबर महीने में बूढ़ी गंडक नदी के जल स्तर में इस तरह वृद्धि होने से लोग अचंभित हैं. इस संदर्भ में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता योगेश कुमार ने बताया कि नदी के जल ग्रहण क्षेत्रों एवं नेपाल के तराई वाले इलाकों में पिछले दिनों हुई भारी वर्षा से बूढ़ी गंडक नदी का जल स्तर बढ़ रहा है. उन्होंने बताया कि नदी के जल स्तर में आधा सेमी प्रति घंटे की रफ्तार से वृद्धि हो रही है. विभाग के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि बूढ़ी गंडक नदी का जल स्तर अभी खतरे के निशान से 40 सेमी नीचे है. उन्होंने बताया कि आज देर रात तक नदी के जल स्तर में वृद्धि होने का सिलसिला जारी रहेगा. जल्द ही नदी के जल स्तर में वृद्धि का सिलसिला रुक जायेगा. उन्होंने बताया कि पिछले 3-4 दिनों से बारिश नहीं हो रही है, इसलिए अब नदी के जल स्तर में और वृद्धि होने की संभावना नहीं है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल रोसड़ा के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि विभाग की नजर बूढ़ीगंडक नदी के जल स्तर पर बनी हुई है, लोगों को घबराने की कोई जरूरत नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel