7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिलाओं में जागरूकता ही महिला संवाद का है उद्देश्य : बीपीएम

पंचायत के महादलित मुहल्ले में पायल और रचना जीविका महिला ग्राम संगठन के बैनर तले महिलाओं के उत्थान के लिए महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया.

नावकोठी. पंचायत के महादलित मुहल्ले में पायल और रचना जीविका महिला ग्राम संगठन के बैनर तले महिलाओं के उत्थान के लिए महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन रविवार को किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोरंजन कुमार ने की तथा कार्यक्रम का उद्घाटन मेंटर रंजू, रेणु, किरण ने दीप प्रज्जवलित कर किया. बीपीएम मनोरंजन कुमार ने कहा कि महिला संवाद का उद्देश्य महिलाओं में जागरूकता लाना और उन्हें उन संस्थाओं एवं अवसरों से जोड़ना है. जीविका से जुड़कर महिलाओं में जागृति आयी है. अपने हक के लिए महिलाएं आगे बढ़ रहीं हैं.

नावकोठी पंचायत के महादलित मुहल्ले में महिला संवाद का आयोजन

राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी मिलने से उसका लाभ बढ़ चढ़ कर लें रही हैं. सरकार भी महिलाओं को सहायता मुहैया करवा रही है. आयोजित महिला संवाद के माध्यम से महिलाओं के लिए आरक्षण,नशा मुक्ति अभियान, बाल विवाह, दहेज प्रथा, जीविका से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी. इस आयोजन के दौरान मेंटर रंजू कुमारी ने अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि समाज कि महिलाओं को जीविका ने रोशनी दी है. महिलाएं आर्थिक रूप से भी समृद्ध हो रही हैं. मौके पर रोहित, रुपम, जनिता, रेखा, पुष्प लता, किरण, पिंकी, अन्नु, पूनम, रुक्मिणी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel