17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिनकर भवन में राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग उत्सव आज से, तैयारियां पूरी

द प्लेयर्स एक्ट’ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग उत्सव का आयोजन करती रही है. पुनः नई उमंग और उल्लास के साथ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ’रंग उत्सव 2025’ के आयोजन में देष के विभिन्न हिस्सों से शामिल हो रही प्रतिष्ठित नाट्य संस्थाओं के नाटकों की प्रस्तुति होने जा रही है.

बेगूसराय. द प्लेयर्स एक्ट’ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव रंग उत्सव का आयोजन करती रही है. पुनः नई उमंग और उल्लास के साथ विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चतुर्थ राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव ’रंग उत्सव 2025’ के आयोजन में देष के विभिन्न हिस्सों से शामिल हो रही प्रतिष्ठित नाट्य संस्थाओं के नाटकों की प्रस्तुति होने जा रही है. आयोजन समिति के सदस्यों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 12 से 16 दिसम्बर तक दिनकर कला भवन, बेगूसराय में आयोजित इस राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव का विधिवत उद्घाटन 12 दिसंबर को संध्या 06ः30 बजे उपस्थित गणमान्य अतिथि सम्मिलित रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे. इसके पश्चात पहले दिन रा.ना.वि. से स्नातक युवा रंग निर्देशक कुंदन कुमार के निर्देशन में द प्लेयर्स एक्ट, बेगूसराय की प्रस्तुति द मंकीज पाॅ का मंचन होगा. 13 दिसंबर को को रंग उत्सव 2025 के दूसरे दिन रंगदूत, सीधी (म.प्र.) की नाट्य प्रस्तुति कैकेयी का मंचन किया जाना है. जिसका निर्देशन युवा अभिनेता व रंग निर्देशक प्रसन्न सोनी ने किया है. 14 दिसंबर को जाने माने युवा रंग निर्देशक कुलदीप कुणाल के निर्देशन में द राईजिंग सोसायटी, भोपाल की नाट्य प्रस्तुति मजनूं लाउंसमेंट का मंचन किया जाना है. 15 दिसंबर को युवा रंग निर्देशक राजकुमार षाह के निर्देशन में समूहन कला संस्थान, आजमगढ़ की प्रस्तुति हंसुली का मंचन होगा. आयोजन के अंतिम दिन न्यू एज थियेटर, बेगूसराय की प्रस्तुति आषाढ़ का एक दिन का मंचन युवा रंग निर्देषिका अंकिता कुमारी के निर्देषन में किया जायेगा. इस अवसर पर 16 दिसंबर को आयोजन के अंतिम दिन नाट्य प्रस्तुति से पूर्व द प्लेयर्स एक्ट परिवार की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में प्रतिष्ठित भारतेन्दु राष्ट्रीय रंग सम्मान इस वर्ष रा.ना.वि. सेे स्नातक और देश के जाने माने वरिष्ठ रंग निर्देशक अवतार साहनी को व विनय चन्द्र वर्मा राष्ट्रीय कला सम्मान लेखक एवं वरिष्ठ रंग निर्देशक व वर्तमान में संगीत नाटक अकादमी के उप सचिव सुमन कुमार को दिया जा रहा है. जिसके अन्तर्गत अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के साथ रुपये 11000/- की राशि प्रदान किया जाता है. सम्मान समारोह के उपरांत रंग उत्सव 2025 की स्मारिका का सम्मिलित रुप से उपस्थित अतिथियों द्वारा विमोचन किया जायेगा. राष्ट्रीय नाट्य समारोह के आयोजन की मुख्य संरक्षक सुनीता सिंह, संरक्षक डाॅ स्वप्ना चैधरी, संयोजक बी. आर के. सिंह ’राजू’, अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह अमर, उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्र सिंह धनकू, महासचिव समीर शेखर, मार्गदर्शक राजकिशोर सिंह, अभिषेक कुमार, दिलीप सिन्हा, स्वाताध्यक्ष डाॅ राहुल कुमार, संयोजन सहयोग दीपक कुमार और फेस्टिवल डायरेक्टर चन्दन कुमार सोनू उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel