बेगूसराय. महंत राम जीवन दास महाविद्यालय विष्णुपुर बेगूसराय की इकाई एनसीसी चार बिहार गर्ल्स बटालियन सहरसा की सीटीओ प्रो करिश्मा कुमारी का प्रशिक्षण ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी ग्वालियर में 6 अक्टूबर 2025 से 19 दिसंबर 2025 तक चला. जिसे सफलतापूर्वक पूरा करने के पश्चात उन्हें लेफ्टिनेंट का रैंक प्रदान किया गया. इस अवसर पर उन्हें महाविद्यालय के शासी निकाय के सचिव प्रो अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ अमित, प्रो नवल किशोर झा, प्रो रामाज्ञा सिंह एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रवीन्द्र कुमार मुरारी के द्वारा अंगवस्त्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रो करिश्मा कुमारी ने प्रशिक्षण अवधि के अनुभवों को व्यक्त करते हुए कहा कि एनसीसी एक त्रिपक्षीय संगठन है. जिसमें सेना , नौसेना और वायु सेना शामिल है. यह संगठन युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनाने के लिए प्रशिक्षित करता है. इसके अंतर्गत ड्रिल, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, पासिंग आउट परेड करवाया जाता है. प्राचार्य डॉ अमित ने कहा कि एनसीसी का आदर्श वाक्य एकता और अनुशासन है. इससे छात्राओं को लाभ लेना चाहिए अब तो इसे स्नातक सेमेस्टर चतुर्थ में पढ़ाया भी जाने लगा है. इस अवसर पर एनसीसी 4 बिहार गर्ल्स बटालियन की छात्राएं भी मौजूद रही. प्रो करिश्मा कुमारी की इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ सुरेश प्रसाद राय ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

