29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हंगामेदार रही दिशा की बैठक, ग्रामीण कार्य विभाग, शिक्षा व आपूर्ति और पीएचइडी के मुद्दे छाये रहे

कारगिल भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक हंगामेदार रही. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सड़क, शिक्षा आदि मुद्दों पर संतोषजनक कार्य नहीं होने की वजह से नाराजगी व्यक्त की.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बेगूसराय. कारगिल भवन में आयोजित जिला विकास समन्वय समिति (दिशा) की बैठक हंगामेदार रही. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सड़क, शिक्षा आदि मुद्दों पर संतोषजनक कार्य नहीं होने की वजह से नाराजगी व्यक्त की. बैठक की अध्य्क्षता केंद्रीय मंत्री सह बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह ने की. बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीण कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, आपूर्ति एवं पीएचइडी का मुद्दा छाया रहा. बैठक में पूर्व की बैठक में शाम्हो प्रखंड सोनवर्षा पथ एवं पुल निर्माण, डंडारी प्रखंड के श्रीनाथपुर से कटहरी पथ पर मरम्मति कार्य आदि संबंधित मामलों पर आरडब्लूडी के कार्यपालन अभियंता द्वारा दिये गये अनुपालन प्रतिवेदन पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने अनुपालन प्रतिवेदन में स्पष्ट रूप से पत्रांक और दिनांक अंकित करने तथा कार्य पूर्ण होने की निर्धारित तिथि अंकित करने का निर्देश दिया.

विकास कार्य की पारदर्शिता व गुणवत्ता के लिए जनप्रतिनिधियों, नागरिकों और प्रशासनिक अधिकारियों की कमेटी बनाएं

साथ ही दिशा की बैठक में उठाये गये मामलों का अगले 15 दिनों के अंदर निष्पादन के लिये अग्रेतर कार्रवाई कराने के लिये निर्देशित किया. शाम्हो प्रखंड प्रमुख द्वारा उठाये गये पिपरिया ढाला पर पुलिया निर्माण को लेकर केंद्रीय मंत्री द्वारा जिला पदाधिकारी से प्राक्कलन तैयार कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही सांसद ने जनप्रतिनिधियों, नागरिकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की कमेटी बनाकर कार्य कराने को कहा ताकि किसी भी कार्य की पारदर्शिता एवं गुणवत्ता बनी रही. बैठक के दौरान नगर विधायक एवं मटिहानी विधायक एवं विधान पार्षद द्वारा नगर निगम क्षेत्रों के वार्ड नंबर 4,5,6,18,19 आदि क्षेत्रों जहां किसानों की अत्याधिक खेती की जमीन है, पर नगर निगम के टैक्स का मुद्दा उठाया. जिस पर नगर आयुक्त नगर निगम द्वारा विभाग को इस संबंध में प्रतिवेदित करने की बात कही. इस संबंध में सांसद द्वारा नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि जब तक नागरिक सुरक्षा पूर्ण रूपेण न हो तब तक कोई टैक्स वसूली नहीं करने की बात कही. बैठक के दौरान विद्यालयों में बोरिंग कराये गये वेंडरों की भुगतान संबंधित जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त की. अभी तक भुगतान नहीं होने पर सांसद द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए इसपर अविलंब कार्रवाई करने की बात कही. बैठक में बिहार सरकार के खेल मंत्री सह बछवाड़ा विधायक सुरेंद्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, नगर विधायक कुंदन कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिंह, बखरी विधायक सूर्यकांत पासवान, जिला परिषद अध्य्क्ष सुरेंद्र पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

शाम्हो और बलिया डिग्री कॉलेज में नामांकन होगा शुरू

बैठक के दौरान शाम्हो एवं बलिया के डिग्री कॉलेज में वित्तीय वर्ष 2025-26 का सत्र प्रारंभ करने संबंधित जानकारी प्राप्त की. जिस पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि इसके एलएनएमयू को पत्र भेजा गया है. विद्यालय के दिव्यांग छात्र-छात्राओं के दिव्यांगता प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि कुल 6,257 दिव्यांग छात्र-छात्राओं में से 4,289 बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बना लिया गया है. जिस पर मंत्री द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन को कैंप लगाकर शेष बचे हुए बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने तथा लाभ दिलाने की बात कही.

नल जल योजना में शिकायतों का करें समाधान

बैठक के दौरान नल-जल योजना को लेकर पीएचईडी के पदाधिकारियों को सांसद द्वारा आमजनों को किसी भी प्रकार की शिकायतें को लेकर सरल व्यवस्था बनाने की बात कही. ताकि नल-जल योजना में होने वाली छोटी-मोटी समस्या को आम लोग सीधे संपर्क कर सके और उसका समाधान हो सके. कई प्रखंड प्रमुखों द्वारा फिल्टर बदलने, बैकवास करने, साफ-सफाई आदि करने पर जोड़ दिया गया. जिसपर अगले 15 दिनों के अंदर इस ओर ध्यान देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel