11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैठक में वाहनों की उपलब्धता और रखरखाव पर की गयी चर्चा

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारी में बखरी अनुमंडल प्रशासन लगातार जुटा हुआ है.

बखरी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की तैयारी में बखरी अनुमंडल प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. इसी क्रम में बुधवार को निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सन्नी कुमार सौरव की अध्यक्षता में वाहन एवं सामग्री कोषांग के साथ सेक्टर पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में बखरी, गढ़पुरा, नावकोठी,डंडारी प्रखंड के सभी एआरओ सह बीडीओ,सीओ एवं वाहन व सामग्री कोषांग से जुड़े सभी पदाधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया. बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन कार्यों में वाहनों की उपलब्धता, आवंटन,रखरखाव,दस्तावेजों की जांच और लॉगबुक रखरखाव से संबंधित तैयारियों की समीक्षा किया गया. निर्वाची पदाधिकारी ने सभी कर्मियों को उनके-अपने दायित्व स्पष्ट रूप से बताए और कार्य विभाजन का निर्देश दिया.उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान वाहनों का कुशल प्रबंधन अत्यंत आवश्यक है,क्योंकि मतदान दलों,सुरक्षा बलों और निर्वाचन सामग्री के आवागमन की जिम्मेदारी वाहन कोषांग पर ही निर्भर करती है. बैठक के दौरान विभिन्न प्रकार के वाहनों की आवश्यकता और उपलब्धता का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया. जिसमें वाहनों का प्रकार, आवश्यकता, संख्या, उपलब्धता पर्याप्त संख्या में करने का निर्देश दिया गया है. बोलेरो,स्कॉर्पियो,इननोवा,मैक्सी, पिकअप भान,सिटी राइड, विंगर, ट्रैवलर, बस जैसे वाहन की आवश्यकता है. एसडीएम ने बताया कि वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता से निर्वाचन में किसी प्रकार की बाधा नहीं आयेगी. उन्होंने सभी पदाधिकारी और नियुक्त कर्मी को वाहनों के रखरखाव स्थल पर नियमित उपस्थिति दर्ज कर प्रत्येक वाहन की लॉगबुक अनिवार्य रूप से तैयार करने का निर्देश दिया है. जिसमें वाहन की आवाजाही,ईंधन खपत और चालक की जानकारी दर्ज हो.इसके साथ ही,सभी वाहनों के चालक की जानकारी दर्ज करें. इसके अलावा सभी वाहनों के कागजात जैसे पंजीकरण, बीमा और फिटनेस प्रमाणपत्र की जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. बैठक के दौरान वाहनों की तैनाती से लेकर वापसी तक की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने पर भी विस्तार से चर्चा हुई.एसडीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे सभी अधिकारी समय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें और किसी भी समस्या की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष और मुझे दें.अंत में उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी कार्य पारदर्शिता और अनुशासन के साथ किए जाएं,ताकि मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान न हो. मौके पर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी प्रशांत कुमार, बखरी बीडीओ कुमार मुकेश, सीओ राकेश कुमार चौधरी, प्रतिनियुक्त शिक्षक शुभंकर कुमार, रुद्रनारायण प्रसाद दिनकर, कौशल कुमार, मंतोष कुमार सहित गढ़पुरा, नावकोठी डंडारी के सभी वरीय पदाधिकारी एवं सेक्टर पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel