17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महापौर ने किया 3.59 करोड़ की योजना का शिलान्यास व 51.30 लाख की योजना का उद्घाटन

महापौर पिंकी देवी ने रविवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में योजना कार्य का शिलान्यास एवं उदघाटन किया.

बेगूसराय. महापौर पिंकी देवी ने रविवार को नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में योजना कार्य का शिलान्यास एवं उदघाटन किया. शिलान्यास कार्यक्रम वार्ड संख्या-दो,तीन,चार,छह,सात,आठ, 11, 15, 17, 21, 38 एवं 39 में किया गया. शिलान्यास अवसर पर मटिहानी विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल राजकुमार सिंह एवं उप महापौर श्रीमति अनिता देवी मौजूद थी. साथ ही वार्ड संख्या-15 में दो योजनाओं का उदघाटन किया गया. शिलान्यास किये गये योजनाओं का क्रियान्वयन प्राक्कलित राशि मो तीन करोड़ 59 लाख चार हजार 763 की राशि से करायी जायेगी. जबकि उदधाटित योजना प्राक्कलित राशि 51 लाख 30 हजार रूपये के अंतर्गत किया गया है. शिलान्यास योजना के तहत वार्ड नं – दो में काली मंदिर के प्रांगण से शंभू सिंह घर होते हुए राकेश जी के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड सं- तीन में उलाव मुख्य सड़क से ग्रीन पार्क के दीवाल तक मिट्टी, ईट सोलिंग एवं पीसीसी कार्य, वार्ड सं-चार में लोलू यादव के घर से पुवारी टोला के सड़क तक मिट्टी, ईट सोलिंग एवं पीसीसी कार्य, वार्ड सं- चार में रचियाही मुख्य सड़क से रतन पासवान के घर तक एवं कैलाशपुर ब्यास तांती के घर से राजमुनी तांती के घर तक एवं देवचंद्र के घर से डोमन साह के घर तक मिट्टी ईट सोलिंग एवं पीसीसी निर्माण कार्य, वार्ड नंबर चार में कैलाशपुर से सुरेश शर्मा घर से उदय यादव के घर तक मिट्टी, ईट सोलिंग एवं पीसीसी कार्य, वार्ड सं छह में पीसीसी सड़क से संजय चौधरी के घर एवं जोगी साह के घर तक एवं चन्द्रचूड़ सिंह के घर से राम पदारथ सिंह के डेरा होते हुए मुख्य सड़क तक एवं कौशल सिंह के घर तक मिट्टी ईट सोलिंग एवं पीसीसी निर्माण कार्य, वार्ड नं-सात में राकेशजी घर से नाला रोड पीसीसी सड़क तक एवं अखिलेश बाबु घर से पीसीसी सड़क तक मिट्टी ईट सोलिंग एवं पीसीसी कार्य, वार्ड नं-चार मे ग्रामीण कार्य विभाग सड़क से मधुलता अग्रवाल के जमीन तक मिट्टी भराई- ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य कराया जाना है.वहीं वार्ड नं – आठ में पीसीसी सड़क से रणवीर सिंह घर होते हुए सुरेन्द्र सिंह घर तक, पीसीसी सडक से मनमोहन सिंह घर तक पीसीसी सड़क से शालीग्राम सिंह घर तक मिट्टी ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य, वार्ड नं -11 में प्राथमिक विद्यालय कोईरी टोला से अनिल प्रसाद सिन्हा होते हुए ब्रह्मदेव महतो जमीन तक मिट्टी सोलिंग पीसीसी ढ़लाई कार्य,वार्ड नं-21 में दिनेश दास घर से जीडी कॉलेज मुख्य सड़क तक आरसीसी नाला एवं सडक उंचीकरण निर्माण कार्य,वार्ड नं-21 में निराला नगर मुख्य सड़क से टिंकू सिंह घर तक मिट्टी ईट सोलिंग एवं पीसीसी ढ़लाई कार्य,वार्ड नं -21 में रामचन्द्र महतो घर से रंजीत महतो घर तक नाला उंचीकरण एवं सड़क उंचीकरण कार्य, वार्ड नं -15 इटवा से डुमरी जाने वाली मुख्य सड़क में संजयजी के घर से रितेश कुमार के घर तक मिट्टी भराई ईट सोलिंग तथा पीसीसी ढलाई कार्य, वार्ड नं -17 में पसपुरा शिव मंदिर के समीप भगवान मिश्र द्वारा प्रदत्त जमीन में मिट्टी भराई, चाहरदिवारी मरम्मती एवं जीर्णोद्धार कार्य,वार्ड सं -38 में न्यू कॉलोनी महमदपुर में एनएच-31 से जितेन्द्र, कौशल सिंह, जितेन्द्र पोद्दार एवं महेश रजक के घर तक आरसीसी नाला एवं सड़क उंचीकरण कार्य,वार्ड नं -38 में दीप नारायण राउत घर से चंदन भत्त साही के घर तक एवं सुरेन्द्र मुखिया घर से मुख्य सड़क तक मिट्टी भराई एवं पेभर ब्लॉक कार्य, वार्ड न -39 में स्कूल भवन से अरूण सिंह घर के आगे सड़क उंचीकरण एवं पीसीसी ढलाई कार्य कराया जायेगा. साथ ही वार्ड संख्या-15 में क्रमशः पिपरा चन्द्र शेखर दास के घर से राम जानकी मंदिर तक पीसीसी सड़क मरम्मत सहित मास्टिक सतह निर्माण कार्य एवं इटवा स्कूल से इटवा डुमरी जाने वाली पथ के मोड़(छतीस कुमार के घर) तक पीसीसी सड़क मरम्मत सहित मास्टिक सतह निर्माण कार्य कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel