बेगूसराय. सोमवार को महापौर पिंकी देवी ने नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का शिलान्यास किया. उक्त शिलान्यास कार्य वार्ड संख्या-दो, चार, 16, 20, 21, 35, 38, 41, 42, 45 सहित अन्य वार्डों में किया. शिलान्यास कार्यक्रम में विधायक राजकुमार सिंह एवं उपमहापौर अनिता देवी सहित संबंधित वार्ड के पार्षद मौजूद थे. शिलान्यास की गयी योजना के कार्यों का क्रियान्वयन तीन करोड़ 34 लाख 73 हजार 335 रुपये से कराया जायेगा. साथ ही वार्ड संख्या-सात, डुमरी में विभागीय निदेश के आलोक में संचालित होने वाले 50 बेड वाला वृद्धजन आश्रय स्थल का शुभारंभ महापौर द्वारा किया गया. शिलान्यास योजना के तहत वार्ड संख्या-35 में नगर निगम चौक (दुर्गा स्थान) से नवाब चौक होते हुए कैंटीन चौक तक सड़क मरम्मत तथा मास्टिक सतह निर्माण कार्य, वार्ड संख्या-41 में बड़ी ऐघु दुर्गा स्थान स्थित सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार कार्य एवं परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य, वार्ड संख्या-45 में भीखो राम के घर से महेंद्र दास एवं चमरू दास डेरा होते हुए बाली दास तक एवं जयराम नया मकान होते लाल बिहारी दास घर तक एवं महेंद्र दास के घर, जयराम के घर तक ईंट सोलिंग एवं पीसीसी कार्य, वार्ड संख्या-45 में नकुल हजारी घर से रामजी सिंह घर तक अर्जुन बाबू डेरा से दास टोला तक पेवर ब्लॉक कार्य एवं सुदामा जी के घर से बिट्टूजी के घर तक पीसीसी ढलाई कार्य, वार्ड संख्या-45 में संतनगर में जीपीएस स्कूल से रागिनी सिनेमा हॉल जाने वाली सड़क तक निर्मित नाले का जीर्णोद्धार कार्य, वार्ड संख्या-45 में अन्नपूर्णा किराना के सामने से ओम सांईं नर्सिंग होम होते हुए मटिहानी रोड तक पीसीसी ढलाई कार्य, वार्ड संख्या-41 में मेहल ठाकुर जमीन से बाल शिक्षा मंदिर होते हुए रामवृक्ष राय के घर तक पीसीसी ढलाई कार्य, वार्ड संख्या-41 में नौलखा सड़क से अशोक सिंह घर से मनोज जी की जमीन तक मिट्टी सोलिंग पीसीसी ढलाई कार्य, वार्ड संख्या-20 में मटिहानी मुख्य सड़क से दिनेश सिंह के घर होते हुए नरेश बाबू शिक्षक के घर तक मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग तथा पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड संख्या-41 में भोला चौधरी मटिहानी रोड से रूस बाबू घर तक पीसीसी ढलाई कार्य, वार्ड संख्या-21 में नीरज सिंह के घर के आगे से मुन्ना सिंह के डेरा तक सड़क ऊंचीकरण कार्य, वार्ड संख्या-21 में नीरज सिंह घर से गोपाल सिंह की जमीन तक एवं ललनजी के घर से जेम्स चौधरी के घर तक मिट्टी ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य, वार्ड संख्या-42 में मानस शिव मंदिर परिसर में रामउदय मांझी के घर से मां भवानी दुर्गा स्थान तक पवन कसेरा के घर से उपेंद्र साह घर तक एवं रामकरण साह से जगरनाथ साह घर तक आरसीसी नाला एवं पेवर ब्लॉक कार्य, वार्ड संख्या-42 में साधना देवी घर से लेकर मुख्य सड़क तक आरसीसी नाला एवं पीसीसी कार्य, वार्ड संख्या-38 में न्यू कॉलोनी महमदपुर में एनएच 31 से जितेंद्र जी, कौशल सिंह, जितेंद्र पोद्दार एवं महेश रजक के घर तक आरसीसी नाला एवं सड़क ऊंचीकरण कार्य, वार्ड संख्या-16 पिपरा हनुमान मंदिर से सौरभ शांडिल्य घर के आगे तक पूर्व से निर्मित आरसीसी नाले को डिमोलिसिंग कर नया आरसीसी नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य, वार्ड संख्या-04 में कैलाशपुर में शंकर साह के घर से रामप्रवेश राय के घर होते हुए बालेश्वर शर्मा के घर तक पेवर ब्लॉक से सड़क ऊंचीकरण कार्य, वार्ड संख्या-दो में एके प्रसाद के चहारदीवारी से वार्ड संख्या-10 के सीमांतर तक मिट्टी भराई ईंट सोलिंग एवं पीसीसी ढलाई कार्य कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

