बरौनी. 06 मई को सुबह 07 बजे यमुना भगत स्टेडियम के पुल- ए पुरुष टीम ओडिसा और वेस्ट बंगाल के बीच, जबकि 06 मई शाम 04 बजे पुल बी की पुरुष टीम मेजबान बिहार और मिजोरम के बीच मैच खेला जायेगा. 08 मई की सुबह 07 बजे पुल बी पुरुष टीम मिजोरम और दिल्ली के बीच और दूसरा मैच 08 मई की शाम 04 बजे पुल ए पुरुष टीम वेस्ट बंगाल और चंडीगढ के बीच खेला जायेगा. वहीं 10 मई को सुबह 07 बजे पुल ए पुरुष टीम वेस्ट बंगाल और मेघालय के बीच एवं दूसरा मैच 10 मई की शाम 04 बजे पुल बी पुरुष टीम मेजबान बिहार और दिल्ली के बीच खेला जायेगा. बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में खेला जाने वाला पुरुष फुटबॉल मैच : 06 मई की सुबह 07 बजे पुल-ए पुरुष टीम का पहला मैच मेघालय और चंडीगढ के बीच तो दूसरा मैच 06 मई की शाम 04 बजे पुल-बी पुरुष टीम दिल्ली और झारखंड के बीच खेला जायेगा. 08 मई को सुबह 07 बजे पुल बी पुरुष टीम मेजबान बिहार और झारखंड के बीच तो दूसरा मैच 08 मई की शाम 04 बजे पुल ए पुरुष टीम ओडिशा और मेघालय के बीच खेला जायेगा. वहीं 10 मई को सुबह 07 बजे पुल ए पुरुष टीम चंडीगढ और ओडिशा के बीच तो दूसरा मैच 10 मई की शाम 04 बजे मिजोरम और झारखंड के बीच रिफाइनरी स्टेडियम में खेला जायेगा. सभी मैच निर्धारित समय से शुरू होगा. एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि खेल प्राधिकरण के निर्देश पर तैयार शीट चार्ट के अनुसार पुरुष फुटबॉल टूर्नामेंट मैच के लिए दो पुल बनाये गये हैं. जिसमें पुल ए में ओडिशा, मेघालय, वेस्ट बंगाल, चंडीगढ की टीमें हैं. जबकि पुल बी में मेजबान बिहार दिल्ली, मिजोरम एवं झारखंड की टीम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

