10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएसपी संचालक से 2.30 लाख रुपये लूटकांड का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

मटिहानी थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पंजाब नेशनल बैंक वृंदावन सीएसपी संचालक से हुई लूटकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

मटिहानी. मटिहानी थाना पुलिस ने बुधवार को बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पंजाब नेशनल बैंक वृंदावन सीएसपी संचालक से हुई लूटकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अयोध्यावाड़ी निवासी डोमन राय के पुत्र दीवाना राय के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर मटिहानी खरीदी गांव के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एचएफ डीलक्स हीरो मोटरसाइकिल से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए खदेड़कर उसे पकड़ लिया. तलाशी के दौरान आरोपी के बैग से एक लोडेड देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि 10 सितंबर 2025 को दिनदहाड़े वृंदावन निवासी सीएसपी संचालक विपिन कुमार घर से राशि लेकर अपने सीएसपी केंद्र जा रहे थे, तभी रास्ते में बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया था. जिसमें करीब 2 लाख 30 हजार रुपये थे. इस मामले में पूर्व में सुनियोजित तरीके से लिफ्ट लेकर वारदात को अंजाम देने वाले दो अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी थी, जबकि मुख्य आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस के लगातार प्रयास और सतर्क वाहन चेकिंग अभियान के दौरान आखिरकार मुख्य आरोपी को दबोच लिया गया. इस गिरफ्तारी को पुलिस ने लूटकांड के खुलासे में बड़ी सफलता बताया है. आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel