खोदावंदपुर. खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत एकता ग्राम संगठन एवं गणपति महिला ग्राम संगठन, चकवा के द्वारा मंगलवार को लैंगिक असमानता से होने वाले खतरों से महिलाओं को जागरूक किया. नारी शक्ति जीविका महिला विकास स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड, खोदावंदपुर के प्रदान सुमन चौधरी ने बताया कि आज लैंगिक असमानता के कारण समाज में कुरीति बढ़ रही है. एक ओर महिला उत्पीड़न, दहेज हत्या, बाल विवाह जैसी घटनाएं रोज सामने आ रही है. वहीं दूसरी ओर छेड़खानी जैसी घटनाएं भी बढ़ रही है, जिसे रोकने के लिए सार्थक व सामूहिक प्रयास की जरूरत है. इस मौके पर एरिया कोऑर्डिनेटर चंदन कुमार, सीआरपी रंजीता कुमारी, बुक कीपर शिल्पा रानी, जीविका सीएम पूजा कुमारी, श्यामली कुमारी समेत अन्य ने महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोगों को जागरूक होने की जरूरत बताया. इससे पूर्व आयोजित कार्यक्रम में रंगोली बनाकर महिलाओं ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया. इस मौके पर जीविका से जुड़ी अनेक महिलाएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

