छौड़ाही. आत्मा बेगूसराय के तहत मक्का हाइब्रिड बीज उत्पादन तकनीक कार्यक्रम इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मक्का रिसर्च लाधोवाल, लुधियाना, पंजाब के तहत बेगूसराय में मौजूद रिजनल मक्का रिसर्च एंड सीड प्रोडक्शन सेंटर के साथ मिलकर की जा रही है. यह एक्टिविटी मक्का अनुसंधान केंद्र की देखरेख में पायलट प्रोजेक्ट पर प्रखंड क्षेत्र के एकंबा गांव में किसानों के खेतों में की जा रही है. कार्यक्रम का मुख्य मकसद किसानों में हाइब्रिड मक्का बीज प्रोडक्शन के बारे में जागरूकता लाना और बेगूसराय और उसके आसपास हाइब्रिड मक्का बीज प्रोडक्शन की इकोनॉमिक्स का आकलन करना है. चूंकि हाइब्रिड बीज प्रोडक्शन की क्रियाकलाप इस इलाके के किसानों के लिए एक नयी उम्मीद ला सकता है. इसलिए मक्का अनुसंधान केन्द्र में काम करने वाले कृषि वैज्ञानिक और किसानों को हाइब्रिड मक्का बीज प्रोडक्शन में शामिल होने में मदद करने के लिये पूरी टेक्निकल सपोर्ट दे रहे हैं. इसके अलावा,पायलट प्रोग्राम के तहत किसानों को ट्रेनिंग देने और एक्सपोजर विज़ट आयोजित करने की भी योजना है. यह बीज उत्पादन का कार्य एकम्बा के प्रगतिशील किसान संकेत कुमार के आधा एकड़ खेत में किया जा रहा है. इस अवसर पर बेगूसराय आत्मा के उपपरियोजना निदेशक अजीत कुमार उपस्थित रहे और जानकारी दी कि बेगूसराय जिले में कुल चार प्रखंडों में यह बीज उत्पादन का कार्यक्रम आत्मा के सहयोग से किया जा रहा है. जिसमें एकंबा को भी शामिल किया गया है. इस बीज उत्पादन तकनीक को देखने के लिए 50 से अधिक किसान उपस्थित रहे. जिसमें दूसरे प्रखंडों के भी किसान शामिल हुए. तेघरा प्रखंड के प्रगतिशील किसान सलाहकार, किसान मो.अली अकबर, पिंटर पासवान, बरौनी प्रखंड से अमरेश कुमार, एकंबा से मृत्युंजय कुमार मनीष कुमार, विकास कुमार, साकेत पासवान, केशव कुमार, मणि भूषण सिंह सहित दर्जनों किसान शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

