गढ़पुरा. गढ़पुरा प्रखंड सभागार में सोमवार को उर्वरक निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख अमोल देवी की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान प्रखंड क्षेत्र के सभी खाद दुकानदार मौजूद थे. प्रखंड प्रमुख अमोल देवी ने बताया कि उर्वरक दुकानदार अगर निर्धारित दर से राशि किसानों से वसूलते हैं, तो जांचोपरांत कार्रवाई की जायेगी. जिप सदस्य किरण कुमारी ने कहा कि आम किसानों में जागरूकता के लिए प्रचार-प्रसार करें. जिससे वास्तविक किसानों को लाभ मिल सके. बैठक में मुख्य रुप से खाद बीज किसानों के बीच सही दर पर उपलब्ध करवाना था. खाद विक्रेता संघ के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुंवर ने कहा कि थौक में खाद खरीदी के दौरान उसके साथ अन्य सामग्री को जोड़ दिया जाता है और अधिक मूल्य ली जाती है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी ओम प्रकाश यादव ने बताया कि यूरिया में एनपीके या अन्य कोई टेगिंग कर दिया जाता है. ऐसा सरकार का कोई निर्देश नही है कि टेगिंग करना. खाद खरीद के दौरान उसका पॉश रसीद जरूर दें. सूचना पट्ट पर खाद की उपलब्धता एवं उसका दर प्रत्येक दिन अंकित करें. सभी डीलर मिलकर यह लिखकर दें कि हमें खाद होलसेल में अधिक रेट लिया जाता है. कृषि सलाहकार आपके दुकानों का निरीक्षण करते हैं जिसका रिपोर्ट विभाग को किया जाता है. उन्होंने बताया कि उर्वरक की बिक्री जीरो टोलरेंस पर करना सुनिश्चित करने का निर्देश सभी उर्वरक विक्रेताओं को दिया गया. भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल किशोर झा ने कहा कि यूरिया का सरकारी दर 266 है, लेकिन बाजार में 350 रुपये प्रति बोरा यूरिया का बिक्री हो रही है जो दुःखद है. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा जो सुविधा दी गयी है, उसमें पारदर्शिता रहे. खाद के साथ नैनो यूरिया या अन्य सामग्री के लिए बाध्य नहीं करें. मौके पर बीडीओ विकास कुमार, सीपीएम के प्रखंड अध्यक्ष राम किशोर राय, पैक्स अध्यक्ष आभाष झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुनील चौधरी, लोजपा प्रखंड अध्यक्ष निरंजन झा, उर्वरक दुकानदार अमित कुमार, अशोक कुमार, रौशन कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

