9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलान नदी घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास

प्रखंड के गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या नौ स्थित महेंद्र गंज शिव मंदिर घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य का सपना ग्रामीण लोगों का रूबी कुमारी ने पूरा कर दिखायी.

मंसूरचक. प्रखंड के गणपतौल पंचायत के वार्ड संख्या नौ स्थित महेंद्र गंज शिव मंदिर घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य का सपना ग्रामीण लोगों का रूबी कुमारी ने पूरा कर दिखायी. गणपतौल पंचायत की मुखिया हीरा कुमारी की अध्यक्षता में जिला पार्षद रूबी कुमारी ने अपने कोष से अनुशंसित महेंद्रगंज शिव मंदिर घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य का शिलान्यास वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया. उक्त कार्य पन्द्रहवीं वित्त आयोग से होना है. जिसका प्राक्कलित राशि आठ लाख चौतीस हजार चौबीस रुपये है. उक्त कार्य का कार्यकारी एजेंसी जिला अभियंता जिला परिषद बेगूसराय हैं. कार्य के संवेदक माजदा खातुन हैं. जिला पार्षद रूबी कुमारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि मुझे जनता ने चुनकर इस कुर्सी पर बैठायी है. उस आशा उम्मीद पर शत प्रतिशत उतरने का काम करती रहूंगी.

विकास कार्य को जनता तक पहुंचाना मेरा कर्तव्य : रूबी

उन्होंने कहा हर एक विकास कार्य को जनता तक पहुंचाना मेरा प्रथम कर्म कर्तव्य हैं. उन्होंने संवेदक को कहा उक्त कार्य पूरी तरह गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शिता के साथ करवाईयें. ताकि स्थानीय जनता मालिकों का शिकायत नहीं मिल सकें. जिला तैलिक साहु सभा के जिला उपाध्यक्ष पप्पू कुमार साहू ने कहा कि स्थानीय लोगों का बहुत ही लंबी दिनों से सपना था कि उक्त बलान नदी घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य हों,जिस सपना मांग को जिला पार्षद रूबी कुमारी ने गंभीरता से लेती हुये धरातल पर उतारने का काम की है. इस अवसर पर जिला पार्षद प्रतिनिधि समाजसेवी मनोज कुमार पासवान, संजीव कुमार, अमित कुमार, मनोज साह, ललन साह, विनोद साह, सुनील कुमार गोरेलाल,बिरजू साहु सहित अन्य ने संबोधित करते हुये कहा कि जब कार्तिक पर्व में बलान नदी घाट पर छठ व्रती अर्घ दान करने आती थी तो कीचर, पानी,खाई देख कर रुह कांप उठता था.बराबर घाट पर महिलायें गिर कर जख्मी हो जाया करती थी. आज उक्त घाट पर सीढ़ी निर्माण कार्य प्रारंभ होते ही ग्रामीण लोगों का चेहरा खिल उठा है. उक्त लोगों ने कहा यह मांग बहुत दिनों से हम लोग कर रहे थे.जिस मांग को महिला जिला पार्षद रूबी ने महिलाओं की समस्यायों को देख कर पूरा कर दिखाने का कार्य की हैं जो काफी ही प्रशंसनीय, सराहनीय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel