चेरियाबरियारपुर. ऑल्टो कार एवं टेम्पो की टक्कर में जख्मी सिकंदर साह के पिता गणेश साह ने मुफ्फसिल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें अल्टो कार चालक सहित उसमें सवार चालक के 02 अन्य दोस्तों को भी नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थाना को दिये गये आवेदन में पीड़ित ने अल्टो कार चालक पर लापरवाही एवं नशे में गाड़ी ड्राइव करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन अनुसार जख्मी सिकंदर साह बेगूसराय से टेंपो संख्या बीआर 09 पीए 5983 से अपने घर किल्ली मोहनपुर लौट रहा था. तभी मोहनपुर सेंट्रल बैंक के समीप विपरीत दिशा से आ रही अल्टो कार संख्या बीआर 09 एए 2148 ने जोरदार टक्कर मार दिया.
हादसे के बाद भाग रहे तीन आरोपितों को पकड़ा
दुर्घटना के बाद उसमें सवार चालक बखरी वार्ड नंबर 01 निवासी रामखेलावन महतो के पुत्र अमित कुमार तथा उसका 02 दोस्त विद्यानंद महतो का पुत्र सुमित कुमार एवं राजेश महतो का पुत्र सोनू कुमार तीनों गाड़ी से निकलकर भागने लगा. परंतु स्थानीय लोगों ने उक्त तीनों आरोपियों को पकड़ लिया. तथा सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी के पिता ने अपने पुत्र को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है. वहीं पीड़ित टेंपो के मालिक करण सिंह ने बताया सेंट्रल बैंक मोहनपुर के समीप ड्राइवर टेंपो को रोककर सड़क किनारे सवारी उतार रहा था. तभी नशे में धूत अल्टो कार के चालक ने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया. तथा सवारी उतार रहे टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसपर सवार सभी 04 पैसेंजर जख्मी हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है