मंझौल. शताब्दी मैदान मंझौल में लगातार दूसरे दिन भी कांवर किसान महापंचायत के कार्यकर्ता अनशन पर बने रहे. किसान नेता बल्लभ बादशाह काबर किसानों की समस्या को दूर करने के लिए अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर 18 सितंबर से अनशन पर हैं. वहीं क्षेत्र के किसानों का भी उन्हें अभूतपूर्व समर्थन प्राप्त हो रहा है. अनशन के दूसरे दिन उनका हौसला अफजाई करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता अंकित कुमार पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिहार और केंद्र सरकार हमेशा किसानों के उत्थान का दावा कर रही है. पर कांवर की समस्या ठीक इसके विपरीत है. यहां सरकार को जल्द से जल्द किसानों की समस्या को सुलझाना चाहिए. इस दौरान समाजिक कार्यकर्ता अमन कुमार, कारू सिंह, विकास कुमार, राजद नेता अनुराग सिंह, आदर्श भारती, छात्रसंघ अध्यक्ष अमृतांशु कुमार, पंकज पटेल, पंचम सिंह, फुकरु सिंह, बरे सिंह, रामचरित्र सिंह, प्रमोद सिंह, जयप्रकाश सहित काफी संख्या में किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

