20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नप के कार्यपालक पदाधिकारी को दी गयी विदाई, नये का हुआ स्वागत

पिछले दिनों नगर परिषद के निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कमार का स्थानांतरण रोहतास जिले के नौखा नगर परिषद हो जाने के बाद शनिवार को स्थानांतरित नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

बलिया. पिछले दिनों नगर परिषद के निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी डॉ सुजीत कमार का स्थानांतरण रोहतास जिले के नौखा नगर परिषद हो जाने के बाद शनिवार को स्थानांतरित नगर कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार के सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. साथ ही नये कार्यपालक पदाधिकारी का स्वागत किया गया. विदाई समारोह की अध्यक्षता मुख्य पार्षद मो जमाल उद्दीन एवं संचालन वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार यादव ने किया. इस समारोह में उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अरविंद यादव, वार्ड पार्षद मो जावेद अख्तर, अविनाश कुमार, देव कुमार पोद्दार, सनोज सरोज, सहित कार्यालय कर्मी और प्रबुद्ध नागरिक शामिल होकर निवर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. सुजीत कुमार के कार्यकाल को नगर परिषद बलिया के विकास के लिये सफल और उपयोगी कार्यकाल बताकर नगर परिषद को विकास की पटरी पर स्थापित करने में बड़ी उपलब्धि करार दिया. वहीं दूसरी ओर विदाई समारोह के अवसर पर नवनियुक्त कार्यपालक पदाधिकारी कुमारी अनीशा का स्वागत कर शुभकामनाएं भी प्रतिनीधियों के द्वारा दी गयी. इस अवसर पर एसडीओ सुश्री तर्निजा, बीडीओ सन्नी कुमार, कार्यालय कर्मी त्रिपुरारी कुमार, टैक्स दारोगा मनोज कुमार सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel