बेगूसराय.
जिला जनतादल यू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जिला जनतादल यू जिला कार्यकारणी की बैठक जिलाध्यक्ष रूदल राय की अध्यक्षता में हुई. जिसमे पार्टी के जिला प्रभारी डॉ राम प्रवेश पासवान, पार्टी के विधानसभा प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह, अजय मंडल, पवन कुमार, परशुराम पारस, अरुण सहनी, सुबोध पटेल, नगर अध्यक्ष पंकज कुमार, जदयू जिला प्रवक्ता अरुण महतो, किसान प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव विकास कुशवाह सहित पार्टी के सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, जिला के पदाधिकारी, प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि सभी प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड कमेटी के पदाधिकारी पंचायत में जाकर पंचायत कमेटी के साथ बैठक कर बूथ स्तरीय कमेटी का समीक्षा कर प्रत्येक बूथ पर 10 लोगों को जोड़कर सामाजिक समीकरण का ख्याल रखना है. इसी कड़ी में जिला पार्टी ने संगठन के 23 प्रखंडों में जिला से प्रभारी बनाया है. जिला प्रभारी डॉ राम प्रवेश पासवान ने कहा कि आप तमाम साथी पार्टी के रीढ़ है. पार्टी ने अभियान चलाया है. तीन पंचायत पर एक प्रभारी प्रखंड कार्यकारणी से बनाकर बूथ को मजबूत करें. 15 मार्च तक सभी पंचायतों में बूथ स्तर पर कमेटी सशक्त व मजबूत हो इसके लिए पार्टी के पदाधिकारी अपने अपने पंचायत में इस अभियान को सफल बनाने में अपनी सहभागिता निभाएं. साथ ही साथ अपने देख रेख में इस कमेटी को मजबूत कर बूथ जीतो चुनाव जीतो का संकल्प पूरा करें एवं पार्टी के मिशन 2025 फिर से नीतीश 2025 का संकल्प को पूरा करने के लिए जिला से प्रखंड प्रभारी इस प्रकार बनाया गया है. बेगूसराय में रामराज महतो, मटिहानी में रामसंजय सिंह, बीरपुर में अरुण राय, तेघड़ा में अशोक सिंह, बरौनी में डॉ धर्मेंद्र पटेल, बीहट नगर में राम नरेश सिंह, बरौनी नगर अभिनाश कुमार, तेघड़ा नगर देव कुमार, बछवाड़ा में गंगा यादव, भगवानपुर में राकेश कुमार बच्चा बाबू, मंसूरचक में गंगा राय, बलिया में मो सरफराज, साहेबपुरकमाल में नवल कुमार, बलिया नगर में मो अब्दुल्ला, डंडारी में अस्मत खातून, चेरियाबरियारपुर में शंकर यादव, खोदावंदपुर में तेतर सहनी, छौड़ाही में जवाहर राय, बखरी में डॉ एहतेशामूल हक अंसारी, बखरी नगर विकाश कुशवाहा, नावकोठी संजय कुमार सिंह, साम्हो में अरुण गांधी, बेगूसराय नगर पंकज कुमार को बनाया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है