बरौनी. बढ़ती ठंड और कोहरे के बीच ट्रेन से सफर करने वाले यात्री को ट्रेन विलंब और कैंसिल होने की स्थिति में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ठंड के मौसम में रेल विभाग का ससमय ट्रेनों का परिचालन के सारे वादे खोखले नजर आ रहे हैं और ट्रेन घंटो लेट हो रही है. रविवार 21 दिसंबर को घने कोहरे के कारण दर्जनों ट्रेन कई घंटा लेट है तो कुछ ट्रेनों को फरवरी तक कैंसिल कर दिया गया है. ट्रेन लेट की वजह से शीतलहरी ठिठुरन भरी ठंड में यात्री और उनके परिजन का परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरौनी जंक्शन पुछताछ केन्द्र से ट्रेन परिचालन की जानकारी में पता चला कि ट्रेन नंबर 17006 रक्सौल हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 6घंटा लेट, ट्रेन नंबर 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन 3 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 09451 गांधीधाम भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन 2 घंटा लेट, ट्रेन नंबर 05909 डिब्रूगढ़ लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन 21 घंटा लेट, ट्रेन नंबर 13022 रक्सौल हावड़ा एक्सप्रेस 1घंटे 30 मिनट लेट, ट्रेन नंबर 12203 सहरसा अमृतसर 3 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 04078 न्यू दिल्ली कामाख्या एक्सप्रेस 4घंटे लेट, ट्रेन नंबर 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस 3 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 12436 आनंदविहार जयनगर एक्सप्रेस ट्रेन 12 घंटे लेट, ट्रेन नंबर 15566 न्यू दिल्ली ललितग्राम एक्सप्रेस ट्रेन 4घंटे लेट, ट्रेन नंबर 02564 न्यू दिल्ली बरौनी एक्सप्रेस 9घंटे लेट चर रही है. जबकि ट्रेन नंबर 11124 बरौनी ग्वालियर डायवर्ट कर कानपुर से ग्वालियर रास्ते चलाया जाएगा. इसके साथ ही घने कोहरे की वजह से दर्जनों ट्रेन कैंसिल की गई है और बहुत ट्रेनों के रूट में परिवर्तन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

