10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदाई के अगले दिन भाई बनकर दुल्हन के ससुराल पहुंचा प्रेमी, अश्लील हरकत करते पकड़े जाने पर हुआ हाइवोल्टेज ड्रामा

जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है, जहां की शादी के बाद ससुराल आयी दुल्हन अपने प्रेमी को बुलाकर ससुराल वाले के सामने रिश्ते का भाई बता दिया.

बेगूसराय. जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आयी है, जहां की शादी के बाद ससुराल आयी दुल्हन अपने प्रेमी को बुलाकर ससुराल वाले के सामने रिश्ते का भाई बता दिया. इसका खुलासा होने के बाद काफी समझाने पर भी नहीं मानी तथा वह पति को छोड़कर प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ गयी. पूरी घटना तेयाय क्षेत्र की है. दरअसल, तेयाय क्षेत्र निवासी युवक की शादी 16 अप्रैल को पूरे धूमधाम से हिंदू रीति-रिवाज के साथ बड़ी बलिया निवासी युवती से हुई थी. लेकिन युवती इस शादी से खुश नहीं थी और वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी. 17 अप्रैल को विदाई में उसका साथ भाई भी आया था. 18 अप्रैल की सुबह भाई चला गया. युवती ससुराल में थी, तो उधर उसका प्रेमी परेशान था. शादी के अगले दिन ही जब दोनों में बात हुई, तो युवती ने अपने प्रेमी को ससुराल आने का ऑफर दे दिया. यह भी समझा दिया था कि जब मेरे ससुराल आओ तो कहना कि हम मौसेरे भाई हैं. यह ऑफर मिलते ही शुक्रवार की शाम प्रेमी अपनी प्रेमिका के ससुराल पहुंच गया. स्कूल के पास पहुंचकर फोन किया, तो प्रेमिका ने रिसीव करने भेजा. इसके बाद कथित भाई को इज्जत के साथ घर पर लाया गया. दरवाजे पर परिजन बैठे हुए थे, तो उसने अपने को रिश्ते का भाई बताया. घर के लोगों ने दुल्हन को जानकारी दी कि भाई आया है, तो वह भी खुश हो गयी, क्योंकि प्रेमी भाई बनाकर उसके यहां पहुंच चुका था. ससुरालवालों ने भाई की खूब आवभगत की और थोड़ी देर बाद दुल्हन के कमरे में पहुंचा दिया.

प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी युवती

लोगों को लगा कि नयी-नयी दुल्हन जब ससुराल आती है, तो वह अपने मायकेवालों से बात करना चाहती है. सुख-दुख बांटना चाहती है, नयी जगह रहती है, तो बहुत कुछ कहना होता है. यही सोचकर लोगों ने कथित भाई और दुल्हन को रूम में बात करने के लिए छोड़ दिया. इसी बीच पति को पता चला कि साला आया है, तो वह अपने कमरे में पहुंचा, लेकिन कमरे में पहुंचते ही उसके होश उड़ गये, क्योंकि कमरे का दृश्य भाई-बहन के रिश्ते वाला नहीं था. दोनों एक-दूसरे के साथ अश्लील हरकत करने में मशगूल थे. यह देखते ही पति का होश उड़ गया, उसने उसने अपने ससुर को फोन करके पूछा, तो वहां से कहा गया कि प्रेमी के नाम का मेरा कोई रिश्तेदार नहीं है, उसे पकड़ कर रखिये. शनिवार को लड़की के भाई और परिजन वहां पहुंचे. इसके बाद तो जिस घर में शादी की चहल-पहल थी, वहां हाइवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. प्रेमी से जब पूछताछ शुरू हुई कि तुम किस तरह के रिश्ते के भाई लगते हो कि ऐसा कर रहे थे तो, वह इधर-उधर की बातें करने लगा. वहीं, दुल्हन को बिठाकर पूछताछ शुरू हुई, तो उसने कहा कि मैं इससे लंबे समय से प्रेम करती हूं. उसी के साथ रहना चाहती हूं, हमने ही उसे बुलाया था, शादी मेरी मर्जी से नहीं हुई है, मुझे इस घर में नहीं रहना अपने प्रेमी के साथ रहूंगी. काफी समझाने पर भी जब दुल्हन प्रेमी को छोड़ने पर तैयार नहीं हुई, तो उसके पिता और भाई को बुलाया गया. उन लोगों ने भी नवविवाहिता को खूब समझाया. लेकिन उसके मन मिजाज पर प्रेम का ऐसा प्रभाव था कि कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुई. थक-हार कर गांव समाज के लोग जुटे, लेकिन प्रेमी-प्रेमिका कुछ भी सुनने समझने को तैयार नहीं थे. सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों को लेकर थाने गयी. थाना में भी प्रेमिका अपनी प्रेमी के साथ जाने की बात पर अड़ी रही. प्रेमी-प्रेमिका के पिता को थाना पर बुलाया गया. दादपुर गांव के लोग और परिजन भी पहुंच गये. काफी समझाये जाने पर भी जब मामला शांत नहीं हुआ, तो लिखित लेने के बाद तीनों को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस संबंध में तेयाय ओपी प्रभारी नूतन ने बताया कि हंगामे की सूचना पर पुलिस पहुंची थी. पति-पत्नी और प्रेमी को थाना लाया गया. लड़की पति के बदले प्रेमी के साथ जाने की जिद कर रही थी, इसलिए तीनों को अपने-अपने परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel