10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

98 जगहों पर 317 सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में अब रहेगा शहर

नगर निगम कार्यालय में अवस्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी योजना का महापौर पिंकी देवी ने उद्घाटन किया.

बेगूसराय. नगर निगम कार्यालय में अवस्थित सीसीटीवी कंट्रोल रूम में शहर में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी योजना का महापौर पिंकी देवी ने उद्घाटन किया. साथ में नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर भी शामिल थे. इस अवसर पर नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर व उपनगर आयुक्त ओसामा इब्न मंसूर व नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह आदि उपस्थित थे.शहर में नगर निगम द्वारा लगभग 2.91 करोड़ की लागत से लगाए गए कुल 317 सीसीटीवी कैमरे शहर के 98 स्थानों पर कार्य करने लगा है. इसके साथ ही कुल 32 पीटीजेड सीसीटीवी कैमरे ऐसे लगाएं गये हैं जो चारों तरफ घूमकर आसपास को कवर करेगा.सभी नाइट विजन कैमरा है जिसमें रात के समय का दृश्य साफ साफ कैद होगा.सीसीटीवी कैमरे के साथ साथ 98 स्थानों पर ध्वनि विस्तारक यंत्र भी लगाया गया है.उक्त योजना का धारातल पर उतरने से शहरवासियों में काफी प्रसन्नता है.महापौर पिंकी देवी ने बताया कि कंट्रोल रुम में ऑपरेटर 24 घंटे कार्य करेंगे.साथ ही शहरवासियों को किसी भी तरह की सूचना देने के लिए एक नंबर भी जारी की जाएगी.जिसके माध्यम से किसी भी तरह की सूचना या शिकायत वो कंट्रोल रुम में दर्ज करा सकते हैं.

सीसीटीवी कैमरे लगने से अपराध पर लगेगा अंकुश

शहर के लगभग महत्वपूर्ण 98 स्थानों पर सीसीटीवी लग जाने से एक ओर जहां अपराध पर अंकुश लगेगा वहीं सीसीटीवी फुटेज पुलिस को अपराधिक अनुसंधान के साथ साथ यातायात प्रबंधन में भी मददगार साबित हो रहा है.सूत्रों की मानें तो विभिन्न कार्यालय के परिसर में मोटर साइकिल पर रखे हेलमेट उड़ा लेने वाले चोरों को भी सीसीटीवी फूटेज से धड़-दबोचा गया है.स़योग से यदि किसी किसी मार्ग पर कोई वाहन खराब हो जाने से जाम लग जाए तो इसकी सूचना तुरंत यातायात पुलिस को मिल जाएगी जिससे त्वरित रुप से जाम लगने की समस्या पर काबू पाया जा सकता है.वहीं विभिन्न तरह की सूचनाएं जो शहरवासियों को जागरूक बनाने में उपयोग आ सकता है ध्वनि विस्तारक यंत्र काफी सहायक सिद्ध हो सकती है.

इधर-उधर कूड़ा फेंकने वालों की अब खैर नहीं

शहर में साफ सफाई हो जाने के बाद शहरी दुकानदारों व निवासियों द्वारा सड़कों पर यत्र तत्र कूड़े फेंक देने की शिकायत मिल रही थी. जिससे शहर में साफ सफाई पर खर्च के बावजूद भी लोग गंदगी फैला देते थे.गंदगी फैलाने वालों पर सबूतों के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं हो पाती थी. परंतु सीसीटीवी लग जाने से गंदगी फैलाने वालों पर भी पैनी नजर रहेगी और उन्हें दंडित भी किया जा सकता है.शहर को साफ सुथरा रखने के कार्यों में नगर निगम प्रशासन को जनता का जब सहयोग मिलेगा तब शहर चकाचक नजर आएगा.लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता के अभाव में शहर को स्वच्छ रखना मुश्किल है.सीसीटीवी लगने पर लोग अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक बन सकतें हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel