9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार में लगी आग, धू-धू कर जली, जान बचाकर भागे सवार

एनएच 333बी मुंगेर हीरा टोल पथ में गुरुवार की रात रघुनाथपुर गांव के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी. आग लगते ही चालक सहित उसपर सवार चार लोग जान बचाकर भागे.

साहेबपुरकमाल. एनएच 333बी मुंगेर हीरा टोल पथ में गुरुवार की रात रघुनाथपुर गांव के समीप एक स्विफ्ट डिजायर कार में अचानक आग लग गयी और देखते ही देखते धू-धू कर जलने लगी. आग लगते ही चालक सहित उसपर सवार चार लोग जान बचाकर भागे. सड़क पर आग की लपट देख आसपास के लोगों अफरा-तफरी मच गयी और घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े. घटना स्थल पर जुटे लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की. परंतु, कोई सफलता नहीं मिली तब स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे. दमकल गाड़ी ने काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. जबतक आग पर काबू पाया गया, तबतक गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गया. बीच सड़क पर गाड़ी में आग लगने से सड़क पर वाहनों का आवागमन भी रुक गया. जिससे सड़क पर घंटों जाम लगी रही. स्थानीय लोगों ने बताया कि गुरुवार की रात एक कार मुंगेर से खगड़िया की ओर जा रही थी. गाड़ी ज्योंहि रघुनाथपुर गांव के काली मंदिर रोड के समीप पहुंची, कार में आग लग गयी. जिसपर चालक ने गाड़ी को तुरंत रोक दिया और चालक के अलावे उसपर सवार चार लोग जान बचाकर सुरक्षित बाहर निकले और सभी किधर भागे रात के अंधेरे में कुछ पता नहीं चल सका. लोगों ने बताया कार पेट्रोल और सीएनजी से कनेक्टेड था. चूंकि गाड़ी में बैठे सभी लोग गाड़ी छोड़कर भाग गये. इसलिए पता नहीं चल सका कि आखिर गाड़ी में आग कैसे लगी और गाड़ी कहां की है. ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी और कोई संदिग्ध लोग उसपर सवार थे, तभी सभी गाड़ी को छोड़कर भाग गये. शुक्रवार को भी थाना में घटना की कोई लिखित जानकारी या शिकायत नहीं की है. आवेदन प्राप्त होने पर पुलिस इसकी जांच पड़ताल शुरू कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel