बखरी. बखरी नगर परिषद क्षेत्र के गोढ़ियारी मुहल्ले से बीते पांच नवंबर की सुबह से गायब हुए युवक का शव पांचमुहा पुल की कुंडी से बरामद किया गया. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मंगलवार की देर संध्या युवक के शव को बरामद कर लिया. बरामद शव गायब युवक गोढ़ियारी निवासी महादेव सहनी के 30 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार का बताया जाता है. युवक मानसिक रूप से बीमार था.जो बीते चार दिन पूर्व अचानक कही गायब हो गया था.तब परिजनों ने भीे युवक की काफी खोजबीन की पर वे नही मिलने पर स्थानीय थाना में उसके गायब होने की सूचना दी गई थी. अचानक मंगलवार देर शाम को कुंडी में एक शव देखा गया. जिसकी पहचान कुंदन के रूप में ही की गई. स्थानीय लोगों का मानना है कि वह कुंडी में नहाने के क्रम में डूब गया होगा,जिसे किसी ने नही देखा था. प्रभारी थानाध्यक्ष पवन कुमार ने कुंडी में शव मिलने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि गायब युवक कुंदन के मामले में सनहा दर्ज की गई थी. शव बरामद करते हुए आवश्यक अग्रेतर कारवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

