भगवानपुर. तेयाय ओपी क्षेत्र के रघुनंदनपुर गांव स्थित रेलवे लाइन के पास एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इसकी सूचना मिलते ही तेयाय ओपी प्रभारी नूतन कुमारी ने अपने पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज कर मामले की छानबीन में जुट गए. घटना के संबंध में ओपी प्रभारी नूतन कुमारी ने बताया कि रघुनंदनपुर गांव स्थित गुमटी संख्या 15 व 16 के बीच अज्ञात युवक का शव मिला. शव की पहचान नहीं हुई है. युवक का एक हाथ ट्रेन में कट गया था, मृतक युवक विक्षिप्त प्रतीत हो रहा है. हाथ में चुड़ी भी पहने हुए था. उन्होंने बताया कि घटना के सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

