बछवाड़ा. थाना क्षेत्र के बछवाड़ा पंचायत के मरांची गांव में मंगलवार की सुबह फांसी के फंदे से लटका युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा थाना की पुलिस को दिया. मृतक युवक की पहचान प्रहलाद ईश्वर का 24 वर्षीय पुत्र के रूप में की गयी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक युवक बहुत ही गरीब परिवार से है और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. सोमवार की रात गांव के एक शादी समारोह से अपने घर देर से पहुंचा था.
हल्ला सुनकर आसपास के लोग हो गये जमा
मंगलवार की सुबह देर तक नहीं उठा तो मृतक के चचेरे भाई ने घर के बाहर से आवाज लगाया. लेकिन घर के अन्दर से जब कोई आवाज नहीं आई तो चचेरे भाई को शंका हुई तो खिड़की से घर के अंदर झांक कर देखा. अन्दर का नजारा देखते ही होश उड़ गये. घर के अंदर गमछा से लटकता हुआ शव देखते ही उक्त व्यक्ति चिखने और चिल्लाने लगा. हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बछवाड़ा पुलिस को दिया. सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर दरबाजे का गेट तोड़कर युवक के शव को फंदे से उतरा. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक दो भाई में छोटा भाई था. बड़ा भाई प्रदेश में रहकर मजदुरी का काम करता है. वहीं मां सोमवार को प्रयागराज में कुम्भ स्नान करने गयी है और पिता का तबीयत खराब रहने के कारण बिछावन पर ही रहते हैं. थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि फांसी के फंदे से लटका युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना का पता चल सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है