10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांस के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, गला दबाकर हत्या की आशंका

थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर पंचायत के चकमुजफ्फर में बुधवार को बांस के पेड़ से लटकता शव मिला.

नावकोठी. थाना क्षेत्र के हसनपुर बागर पंचायत के चकमुजफ्फर में बुधवार को बांस के पेड़ से लटकता शव मिला. इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. सुबह जब लोग शौच या खेत देखने जा रहे थे, तो उसे चकमुजफ्फर स्कूल के उत्तर बांसवाड़ी में बांस के पेड़ से लटकता शव की सूचना जंगल की आग के तरह पूरे इलाके में फैल गयी. सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार, बखरी एसडीपीओ कुंदन कुमार, इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह, थाना अध्यक्ष राजीव रंजन कुमार,सब इंस्पेक्टर विश्वजीत कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और फंदे को काटकर शव को उतारा. मृतक की पहचान चकमुजफ्फर के ललन पासवान के छोटे पुत्र 18 वर्षीय रिंकेश कुमार के रूप में की गयी है. मृतक अपग्रेड प्लस टू स्कूल चकमुजफ्फर के इंटर का छात्र था. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. माता आशा कुमारी आंगनबाड़ी सेविका है. उसका रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय मुखिया विजय पासवान, मुक्तिनारायण सिंह, पंसस अरविंद सिंह, पूर्व पंसस अरविंद पासवान, संजय शाही सहित अन्य ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है. यह हत्या किस वजह से हुई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी है. एफएसएल की टीम जांच कर रही है. पिता ललन पासवान ने बताया कि मेरे पुत्र की गला दबाकर हत्या कर शिनाख्त छुपाने के बांसबाड़ी में लटका कर आत्महत्या का स्वरूप दिया गया है. वह मंगलवार की शाम से घर से लापता था. फिलहाल समाचार लिखे जाने तक थाना में मामला दर्ज नहीं हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel