गढ़पुरा. प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को उच्च विद्यालय गढ़पुरा परिसर में किया गया. इसमें कक्षा 06 से 12वीं तक के लिए विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में संभावनाएं पर क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी अलग-अलग शामिल था. दूसरे खंड में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग, संभावनाएं और चुनौतियां कक्षा 06 से 08 के लिए निर्धारित थी. उसमें क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी शामिल थी. तीसरे खंड में क्वांटम युग का आगाज, संभावनाएं और चुनौतियां कक्षा 09 से 12वीं के लिए क्विज प्रतियोगिता एवं विज्ञान प्रदर्शनी शामिल था. प्रखंड के सभी सीआरसी से चयनित बच्चों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया और सफल प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया गया. छठी से आठवीं कक्षा में का थीम विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार की संभावनाएं पर क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मध्य विद्यालय मछराहा रजौड़ के कक्षा अष्टम का अलोक कुमार एवं द्वितीय स्थान पर मध्य विद्यालय गढ़पुरा के कस्टमर के विकास आर्य, कक्षा नौवीं से बारहवीं तक में उत्क्रमित हाइ स्कूल दुनही के नौवीं की छात्रा निगम ज्योति प्रथम एवं उत्क्रमित हाइ स्कूल कोरियामा के नौवीं कक्षा का छात्र हर्ष कुमार द्वितीय स्थान, प्रदर्शनी प्रतियोगिता में नवम से बारहवीं में उच्च विद्यालय कुम्हारसों के ग्यारहवीं का छात्र शुभम ने प्रथम एवं इसी विद्यालय के ग्यारहवीं का छात्र आकाश कुमार द्वितीय स्थान प्राप्त किया. क्विज प्रतियोगिता में क्वांटम युग की आगाज संभावनाए एवं चुनौतियां पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में नवम से बारहवीं में उच्च विद्यालय गढ़पुरा के नवम का छात्र अलोक कुमार ने प्रथम एवं परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय गढ़पुरा प्रसाद कुमारी द्वितीय स्थान प्राप्त की. प्रदर्शनी में उच्च विद्यालय कोरैय के बारहवीं की छात्रा आस्था कुमारी प्रथम स्थान प्राप्त की एवं पी बी एल प्रदर्शन में कक्षा छठी से आठवीं में मध्य विद्यालय गुदार के वर्ग आठवीं के छात्र गौरव कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया. कृत्रिम बुद्धिमता एआइ क्वीज में कक्षा छठी से आठवीं तक में मध्य विद्यालय दुनही के कक्षा छठी के छात्र सत्यम कुमार प्रथम स्थान लाया. सभी सफल छात्र-छात्राओं को बीडीओ सह प्रभारी बीईओ विकास कुमार ने प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी लेकर सम्मानित किया. मौके पर उच्च विद्यालय गढ़पुरा एचएम शिवशंकर महतों, राजीव कुमार, सुनील राय, डाटा ऑपरेटर सौरभ भारद्वाज समेत कई शिक्षक एवं छात्र-छात्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

