मटिहानी. ग्रीन वैली स्कूल में शनिवार को धनतेरस और दीपावली के अवसर पर छात्राओं ने आकर्षक रंगोली बनाई. छात्राओं ने उत्साहपूर्वक अपने कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया. बच्चों ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए दिवाली मनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य राजा कुमार ने कहा कि इस तरह के रचनात्मक कार्यक्रम से बच्चों में अपने कला को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है. पढ़ाई -लिखाई के साथ-साथ इस तरह के आयोजन से बच्चों को पढ़ाई में भी रुचि जागृत होती है. बच्चों में नेतृत्व और समूह में कार्य करने की विशेषता की भी समझ बढ़ती है. प्राचार्य ने सबों को पर्यावरण और स्वास्थ्य अनुकूल दिवाली मनाने का अपील किया. बच्चों ने आपस में एक-दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दिया. बच्चों के बीच खेलकूद का भी आयोजन किया गया. रंगोली बनाने में रितिका, नेहा, वर्षा, मीठी, वैष्णवी, नाव्या, सहित कई छात्राएं शामिल हुई. जबकि खेल में सभी वर्ग के लड़कों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण, विद्यालय सहकर्मी सहित सभी बच्चे उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

