12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महीषासुर वध नाटक प्रस्तुत कर कलाकारों ने लोगों का मन मोहा

प्रखंड के आदर्श युवक संघ कोरैय के तत्वावधान में गुरुवार की रात्रि “महिषासुर वध” नामक धार्मिक ड्रामा का भव्य मंचन किया गया.

गढ़पुरा. प्रखंड के आदर्श युवक संघ कोरैय के तत्वावधान में गुरुवार की रात्रि “महिषासुर वध” नामक धार्मिक ड्रामा का भव्य मंचन किया गया. इस मंचन ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया बल्कि असत्य पर सत्य की विजय एवं नारी शक्ति के सम्मान का सशक्त संदेश भी दिया. कहानी के अनुसार जब महिषासुर ने तीनों लोकों में उत्पात मचाया तब देवताओं एवं महादेव के सामूहिक तेज से देवी दुर्गा की उत्पत्ति हुई. जिन्होंने असुरों का संहार कर धर्म की पुनः स्थापना की. इस कथा को मंच पर सजीव कर कलाकारों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया. ड्रामा में महिषासुर की प्रभावशाली भूमिका में अभिषेक कुमार ने शानदार अभिनय किया. देवी दुर्गा की दिव्य भूमिका में आलोक कुमार का अभिनय अत्यंत आकर्षक रहा. शंकर की भूमिका में रितेश कुमार, इंद्र देव के रूप में उमाशंकर कुमार, देवगुरु बृहस्पति की भूमिका में पंकज झा तथा रक्तासुर के रूप में गोपाल कुमार ने अपने दमदार संवाद और अभिनय से मंच को जीवंत बना दिया साथ ही अच्छा बच्चा विराट, नीतीश कुमार, एवं अन्य बाल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से कार्यक्रम को बेहतर बनाया. मंचन के दौरान दर्शकों की भीड़ उमड़ी रही थी. आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रकार के धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजनों का उद्देश्य नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति, देवी शक्ति की महिमा, एवं नारी सम्मान की भावना से जोड़ना है. कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए आदर्श युवक संघ कोरैय के सभी सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel