तेघड़ा. शनिवार को तेघड़ा नगर परिषद क्षेत्र के कैंची मोड़ से अतिक्रमण हटाओ अभियान तीसरे दिन भी जारी रहा. सीओ तेघड़ा रवि शंकर कुमार, तेघड़ा नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी रेशु कुमारी और नगर प्रबंधक प्रीती जोशी अतिक्रमण हटाने को लेकर सुबह 10 बजे से ही बाजार में मुस्तैद थे और पुलिस बल की टीम का तेघड़ा पहुंचने के बाद अतिक्रमण हटाने का कार्य तीनमुहानी कैंची मोर के पास से शुरू होकर पूरब सत्संग भवन से आगे तक लगभग शाम पांच बजे समाप्त कर दिया गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान तेघड़ा मुख्य बाजार के दुकानदारों के बीच अफरा तफरी का माहौल देखा गया. अतिक्रमण हटाने के दौरान बाजार में व्यवसायी और प्रशासन में कई बार हल्की नोक-झोंक भी देखने को मिली. लेकिन स्थिति को नियंत्रित कर सामान्य माहौल में पदाधिकारी और पुलिस बल अतिक्रमण मुक्त अभियान चलते देखे गये. वहीं कुछ जगहों पर लोगों ने जमीन मापी कर अतिक्रमण कार्य किये जाने की बात कही और कहा हमें कैसे पता होगा की सरकार की कितनी भूमि है. बगैर मापी के कैसे अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. यह प्रशासन की मनमानी है. वहीं अतिक्रमण हटाने के दौरान सीओ के द्वारा कुछ मकानों पर नोटिस चिपकाकर 15 दिनों के अंदर मापी कराकर और सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया है. 15 दिन के बाद अतिक्रमण नहीं हटाये जाने पर विधि संवत करवाई किया जाने की बात भी उनके द्वारा कही गयी है. सीओ ने बताया अतिक्रमण मुक्त अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

