बछवाड़ा. प्रखंड क्षेत्र के रानी तीन पंचायत स्थित तक्षशिला इंटरनेशनल स्कूल रानी में शनिवार को वार्षिक स्पोर्ट्स का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक अमित विक्रम, प्राचार्य ए.के दुबे, कॉर्डिनेटर रश्मि कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर किया गया. कबड्डी मैच से खेल का शुभारंभ किया गया. कबड्डी मैच दिनकर हाउस व रमण हाउस के बीच खेला गया. खेल के दौरान रमण हाउस ने 49 अंक प्राप्त किया, जबकि दिनकर हाउस 29 अंक ही प्राप्त कर सकी. इस तरह रमण हाउस को 20 अंकों से विजेता घोषित किया गया. कबड्डी मैच के दूसरे राउंड में अरविंदो हाउस व शिवाजी हाउस के बीच खेला गया. जिसमें शिवाजी हाउस को 44 अंक प्राप्त हुआ. वहीं अरविंदो हाउस को 39 अंक ही प्राप्त हो सकी. शिवजी हाउस को पांच अंकों से विजेता घोषित किया गया. कबड्डी मैच के दौरान दोनों टीम का प्रदर्शन बहुत ही बेहतर रहा. कबड्डी खेल के दौरान रेफरी की भुमिका में विद्यलय के शिक्षक सिद्धांत,गौतम,गोपाल, अंकित व धीरज ने किया. वहीं रमण हाउस व दिनकर हाउस के बीच क्रिकेट खेल प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी. जिसमें दिनकर हाउस ने रमण हाउस को पांच रन से पराजित किया. दूसरा मैच शिवाजी हाउस व अरविंदो हाउस के बीच खेला गया. अरविंदो हाउस ने शिवाजी हाउस के समक्ष 40 रनों का लक्ष्य रखा. जिसे अरविंदो हाउस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सात गेंद शेष रहते हैं लक्ष्य पूरा कर लिया. जिसके बाद अरविंदो हाउस टीम को विजय घोषित किया गया. क्रिकेट मैच के दौरान एम्पायर की भूमिका में विद्यालय के शिक्षक ऋतुराज और मनीष तथा खेल के दौरान कमेंट्री अवधेश कुमार के द्वारा किया गया. मौके पर विद्यालय के शिक्षक सिद्धांत, सचिन, गोपाल, धीरज, लक्ष्मी, बबली, सपना, पुष्पम, बबीता, ज्योति, पूजा समेत विद्यालय के छात्र-छात्राओं मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

