बेगूसराय. अतिक्रमण हटाओ टीम के द्वारा कपसिया चौक से हर हर महादेव चौक तक अस्थायी ढांचा पर बुलडोजर चलाया गया. टीम का नेतृत्व नगर प्रबंधक अभय कुमार निराला,सहायक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार, नगर योजना पर्यवेक्षक अजीत कुमार गोंड कर रहे थे. टीम में काफी संख्या में पुलिस बल व नगर निगम कर्मी शामिल थे. इस दौरान एनएच-31 पर एलिवेटेड पुल के नीचे रखे गए काफी संख्या में बांस सहित अन्य सामग्री जब्त कर ली गयी. एनएच 31 के उत्तर तरफ विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठान के संचालक द्वारा अपने अपने प्रतिष्ठान के सामने छत से सटाकर अस्थाई छज्जा, सीढ़ियां,एवं अन्य अस्थाई ढांचा का निर्माण कर एनएच-31 की जमीन का अतिक्रमण कर रखा है. बुलडोजर टीम के साथ लगभग 12 बजे से एनएच-31 की जमीन की मापी कर एक मानक निशान बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की गयी.इस दौरान स्थानीय व्यवसायियों के साथ काफी समय तक बहस भी चलती रही. नगर निगम के पदाधिकारियों द्वारा नापी कराने के बाद अतिक्रमण कर रखे प्रतिष्ठान के भवन मालिकों की सूचि भी बनाने का कार्य शुरु कर दी गयी है.मंगलवार को सीढ़ियां जैसे ढांचा को छोड़कर अन्य अस्थाई ढांचा को हटा दिया गया. मौके पर पदाधिकारियों ने बताया कि सभी को नोटिस भेजी जाएगी. हालांकि सूत्रों के अनुसार एनएच-31 के किनारे बने सभी भवन प्रतिष्ठान मालिकों को बार बार सूचना दी जा रही है कि अतिक्रमण किए गए एनएच-31 की जमीन को खुद से मुक्त कर दिया जाए, अन्यथा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नगर निगम प्रशासन को करनी पड़ सकती है. पूर्वाह्न जब बुलडोजर की टीम कपसिया चौक पहुंची तो आस पास के दुकानदारों में काफी हड़कंप मच गया. कुछ चाय दुकानदार,होटल वाले व गैरेज वालों ने आनन फानन में खुद से अस्थाई अतिक्रमण हटाना शुरु कर दिया. प्रशासन को एनएच-31 की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.पिछले दिनों भी एनएच-31 के दक्षिण ट्रैफिक चौक से जेल गेट तक अतिक्रमण मुक्ति अभियान चलाया जाना था.परंतु अतिक्रमण मुक्ति अभियान ट्रैफिक चौक से शुरु हुई और वीआइपी रोड मीरा नर्सिंग होम तक ही संचालन हो सका.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

