बरौनी. बरौनी नगर परिषद क्षेत्र के प्रमुख बाजारों में जाम की समस्या से निजात एवं सौंदर्यीकरण कार्य को लेकर राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के आदेश पर बरौनी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार के निर्देश पर क्षेत्र के बाजार एवं अन्य सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर माइकिंग के माध्यम से उद्घोषणा कर लोगों को चेतावनी दी जा रही है कि ऐसा करने वाले लोग स्वत: अतिक्रमित भूमि को अविलंब खाली कर दें. अन्यथा वैसे लोगों को सरकारी कार्रवाई का सामना करने के साथ अतिक्रमित भूमि पर लगे बोर्ड, बैनर या किसी प्रकार का स्थायी और अस्थायी निमार्ण को क्षतिग्रस्त कर खाली कराया जायेगा. आमतौर पर देखा गया है कि आलूचट्टी रोड शोकहरा, मिरचैया चौक, वाटिका चौक, कोल बोर्ड काॅलेज रोड में बस स्टैंड तक और बरौनी चौक सहित कई प्रमुख मार्गों पर सड़क किनारे अवैध रूप से दुकानें और ठेले लगाकर सरकारी भूमि का अतिक्रमण कर दुकानदारों द्वारा कर लिया गया है. इनमें कोल बोर्ड रोड रोड में तो लोगों ने अपने नीजी मकान दुकान के सामने सड़क उसपार की सरकारी जमीन पर अपना कब्जा जमाकर स्थायी और अस्थायी निर्माण कर मोटा किराया वसूली भी कर रहे हैं. जहां अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई को आवश्यक माना जा रहा है. इन्ही सब कारणों से बरौनी के प्रमुख बाजार में शाम की कौन कहें दिन में भी आमलोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. वहीं इस संबंध में बरौनी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी रणवीर कुमार ने कहा कि शहर का सौंदर्यीकरण और जाम से स्थायी निजात के लिए पूरे नगर परिषद क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जायेगा. उदघोषणा के माध्यम से अतिक्रमणकारियों स्वत: सरकारी भूमि खाली करने को कहा जा रहा है. यदि इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो नगर प्रशासन वैसे लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई को बाध्य होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

