बेगूसराय. जिले के 22 परीक्षा केंद्रों पर 13 सितंबर (शनिवार) को 71वीं बीपीएससी (प्रारंभिक) की परीक्षा आयोजित होगी. परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. परीक्षा की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि परीक्षा एक पाली में दोपहर 12:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक सम्पन्न होगी. अभ्यर्थियों के लिये रिपोर्टिंग समय सुबह 09:30 बजे से निर्धारित है. जबकि सुबह 11:00 बजे तक ही परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों का एडमिट कार्ड एवं गहन जांच करके ही उन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जायेगा. परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल, ब्लूटूथ, पेजर आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूरी तरह से पावंदी रहेगी. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुँचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर चिन्हित चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

