तेघड़ा एसडीओ को बेस्ट रिटर्निंग ऑफिसर के अवार्ड से किया गया सम्मानित

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार सरकार के निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार को बेस्ट रिटर्निंग ऑफिसर अवार्ड से सम्मानित किया गया.
तेघड़ा. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बिहार सरकार के निर्वाचन विभाग द्वारा आयोजित 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 के अवसर पर तेघड़ा अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार को बेस्ट रिटर्निंग ऑफिसर अवार्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान बिहार के मौजूदा मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्य सचिव बिहार सरकार के द्वारा पटना में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में प्रदान किया गया. यह पहली बार है जब बेगूसराय जिले से किसी अनुमंडल पदाधिकारी को यह प्रतिष्ठित राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है, जिससे जिले और तेघड़ा अनुमंडल का मान बढ़ा है. एसडीओ राकेश कुमार को राकेश कुमार को यह सम्मान विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य 2025 तथा विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दौरान निर्वाचन कार्यों में किए गए उत्कृष्ट, पारदर्शी एवं नवाचारपूर्ण कार्यों के लिए प्रदान किया गया. तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का संचालन अत्यंत सफल, सुव्यवस्थित एवं समयबद्ध ढंग से किया गया. इस दौरान उत्पन्न हुई तकनीकी एवं प्रशासनिक चुनौतियों का समाधान भी उनके नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावी ढंग से किया गया. इसके अतिरिक्त, विधानसभा आम निर्वाचन 2025 में नए मतदाताओं का नाम जोड़ना, मतदाता सूची में सुधार, घर-घर तक पहुंच, मतदाता जागरूकता बढ़ाना तथा निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराना जैसे सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर उल्लेखनीय कार्य किया गया. इन्हीं कारणों से उन्हें बेस्ट आरओ अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि “यह सम्मान किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि तेघरा विधानसभा क्षेत्र से जुड़े सभी निर्वाचन पदाधिकारियों, कर्मियों, बीएलओ एवं फील्ड में कार्यरत टीम के सामूहिक प्रयास का परिणाम है. भारत निर्वाचन आयोग, इस सम्मान से तेघड़ा अनुमंडल सहित पूरे बेगूसराय जिले में हर्ष का माहौल है और इसे प्रशासनिक क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




