बीहट. बरौनी थाना क्षेत्र की निंगा पंचायत में रविवार की शाम स्ट्रीट लाइट को जलाने की कोशिश करते समय बिजली के करेंट लगने से एक 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान नींगा गांव के वार्ड नंबर-6 निवासी मनोज तांती के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गयी है. मामले की सूचना पर बरौनी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया. मृतक के पिता द्वारा बरौनी थाना में घटना से संबंधित आवेदन देकर बताया है कि 30 नवंबर को घर में शादी था. जिसके कारण सभी व्यस्त थे. उसी दौरान रात आठ बजे घर के पास बिजली के तार सट जाने से करेंट लगने की सूचना मिली, तो वहां पहुंचा तो देखा कि बेहोश होकर गिरा हुआ है. तत्काल उसे बेगूसराय ले जाया गया, जहां उसे जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद शादी की खुशी गम में तब्दील हो गयी. इस संबंध में बरौनी थानाध्यक्ष विकास कुमार रंजन ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में 8/25 के तहत यूडी केस दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

