21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Begusarai News : बछवाड़ा में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से टेक्नीशियन की मौत, ग्रामीणों में आक्रोश

बछवाड़ा थाना क्षेत्र की रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम एनएच-28 के किनारे स्थित एयरटेल इंडस टावर स्टेशन पर मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. टावर पर काम कर रहे 25 वर्षीय टेक्नीशियन की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी.

बछवाड़ा. थाना क्षेत्र की रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम एनएच-28 के किनारे स्थित एयरटेल इंडस टावर स्टेशन पर मंगलवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया. टावर पर काम कर रहे 25 वर्षीय टेक्नीशियन की हाइटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. हादसे के बाद साथ काम कर रहे कर्मियों और स्थानीय लोगों ने घायल टेक्नीशियन को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बछवाड़ा पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान रसीदपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी स्व. सुधीर कुमार चौधरी के पुत्र अविनाश कुमार के रूप में हुई. घटना के संबंध में एयरटेल इंडस टावर के ऑपरेटर अजीत कुमार ने बताया कि टावर को संचालित करने वाली बिजली लाइन में कुछ गड़बड़ी की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही कंपनी में कार्यरत टेक्नीशियन अविनाश मौके पर पहुंचे और तार की जांच शुरू की. जांच के दौरान उन्हें फॉल्ट मिला और वह उसे ठीक कर रहे थे, तभी अचानक हाइ वोल्टेज करेंट ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. करंट लगते ही वे मौके पर ही गिर पड़े. अस्पताल से घटना की सूचना मिलते ही बछवाड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. इधर, हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. कुछ ही देर में अस्पताल में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.

शादी के एक वर्ष बाद बुझा घर का इकलौता चिराग

ग्रामीणों ने बताया कि अविनाश अपने भाइयों में अकेला था और एक वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. ग्रामीणों का आरोप था कि कंपनी के अधिकारी कई घंटों तक मौके पर नहीं पहुंचे, जिससे आक्रोश बढ़ता गया. घटना के लगभग पांच घंटे बाद एयरटेल कंपनी के पदाधिकारी नीरज सिंह अस्पताल पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों और परिजनों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि कंपनी की ओर से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जायेगा. आश्वासन के बाद ही ग्रामीण शांत हुए और लगभग छह घंटे बाद अविनाश का शव पुलिस को सौंपा गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel