नावकोठी. प्रखंड के सभी प्राइमरी मिडिल स्कूल में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन शनिवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता स्कूल के हेडमास्टर संजीत कुमार महतो ने की. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय के निर्देश पर इस वर्ष की थीम “हर बच्चा होगा अब स्कूल का हिस्सा” और “निपुण बनेगा बिहार हमारा” निर्धारित की गयी. विद्यालय अधिगम को सुगम बनाने के लिए अभिभावक से विस्तृत चर्चा हुई. बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान के महत्व पर विशेष मूल्यांकन का गहन समीक्षा पर बातें हुई. वर्ग‑सापेक्ष साक्षरता प्रगति, चर्चा एवं परिचर्चा,निपुण लोगो व अन्य प्रचार‑प्रसार सामग्री पर जोर दिया गया. विद्यालय के दीवार पर निपुण लोगों व लक्ष्य लिखने के निर्देश की जानकारी दी गयी. बैठक में अभिभावक ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं. इस तरह के कार्यक्रम हमें स्कूल के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलता है. शिक्षक-अभिभावक के समन्वय से विद्यालय एवं कक्षा स्तर पर सुधार लाने तथा आधारभूत ढांचा के रख-रखाव एवं नवनिर्माण पर राय दी गयी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरकार हर स्तर पर निजी विद्यालय के तुलना में सरकारी स्कूल को सशक्त बनाने को लेकर कृत संकल्पित है. मौके पर हेडमास्टर संजीत कुमार महतो, शंभू महतो, रणधीर कुमार, मनटुन महतो, ललन कुमार, प्रियरंजन कुमार, इंदु कुमारी, कन्हैया कुमार, धर्मशील कुमार, हरिहर सहनी,पंकज कुमार, कुमारी साधना, अमित कुमार, देवेंद्र पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

