भगवानपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत दामोदरपुर पंचायत के बनहारा गांव के एक जनवितरण प्रणाली दुकान में कंकर पत्थरयुक्त चावल वितरण को लेकर लाभुकों द्वारा किये जा रहे हो हंगामे की खबर प्रभात खबर अखबार में प्रकाशित होने के बाद अहले सुबह से ही खबर का असर देखने को मिल गया. प्रभात खबर में खबर देखते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया. शनिवार को सुबह ही एसएफसी के जिला प्रबंधक अमित कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बनहार गांव स्थित जनवितरण प्रणाली दुकान पर पहुंच कर खाद्यान्न की जांच कर कंकर पत्थरयुक्त घटिया किस्म का चावल उठवाते हुए बढ़िया चावल उक्त दुकान पर पहुंचवा कर लाभुकों के बीच वितरण करवाने का निर्देश जनवितरण प्रणाली विक्रेता प्रमोद कुमार चौधरी को दिया. इस दौरान प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि आगे से इस तरह की शिकायत नहीं मिलेगी. लाभुकों को गुणवत्तापूर्ण खाद्यान मुहैया करवाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

