20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास विद्यालय में छात्रों ने रंगोली प्रतियोगिता में दिखायी प्रतिभा

विकास विद्यालय बेगूसराय में शुक्रवार को दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

बेगूसराय. विकास विद्यालय बेगूसराय में शुक्रवार को दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और कलात्मक कौशल का शानदार प्रदर्शन किया. विभिन्न कक्षाओं के छात्रों ने रंगोली के माध्यम से न केवल अपनी कला का परिचय दिया, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक संदेशों को भी खूबसूरती से प्रस्तुत किया. इस प्रतियोगिता में वर्ग प्रथम से 12वीं तक के बच्चे शामिल हुए. जिनमें पीयूष, माधव, रितिका, लक्ष्मी, सुभाक्षी, मुस्कान, वर्षा, सौम्या, दिव्या, वेदांशी, प्राची, नयनसी, मयंक, संदीप, ऋतिक, सुष्मिता, भावना, अंशिका आदि हैं. छात्रों ने रंगोली बनाने के लिए दीये, फूल, पत्तियां और रंगों का उपयोग करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह, उपनिदेशक राकेश कुमार, और प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी उपस्थित रहे. उन्होंने छात्रों के उत्साह और उनकी कला की सराहना की. निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि रंगोली प्रतियोगिता छात्रों को अपनी रचनात्मकता को निखारने और भारतीय संस्कृति को करीब से समझने का अवसर प्रदान करती है. उपनिदेशक राकेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्रों को अनुशासन और टीम वर्क का महत्व सिखाते हैं. प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने कहा कि यह प्रतियोगिता केवल एक कला प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह छात्रों को सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ने का एक प्रयास है. प्रतियोगिता की व्यवस्था में शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. प्रत्येक कक्षा के लिए अलग-अलग क्षेत्र और शिक्षक नियुक्त किये गये थे, जिन्होंने छात्रों का मार्गदर्शन किया और कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित किया. निर्णायक मंडल में विद्यालय के उपनिदेशक, प्राचार्य तथा शिक्षकगण शामिल थे. उन्होंने छात्रों की रचनात्मकता, विषय चयन और प्रस्तुति के आधार पर विजेताओं का चयन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel